Womens Premier League 2024: बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के दूसरे गेम में अमेलिया केर (4-17 और 31) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और मध्यम गति की गेंदबाज शबनीम इस्माइल (3-18) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस महिलाओं ने गुजरात जाइंट्स महिलाओं को 11 गेंद रहते पांच विकेट से हरा दिया.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई इंडियंस का जलवा बरकरार 


पहले फील्डिंग करने का फैसला करते हुए मुंबई इंडियंस को पहले ओवर में ही सफलता मिल गई, क्योंकि शबनीम इस्माइल ने शुरुआती ओवर की चौथी गेंद पर अनुभवी वेदा कृष्णमूर्ति को शून्य पर फंसा दिया. गुजरात जायंट्स नियमित अंतराल पर विकेट खोता रहा और अपने निर्धारित 20 ओवरों में केवल 126/9 ही बना सका. गुजरात के लिए तनुजा कंवर (28), कैथरीन ब्राइस (नाबाद 25) और कप्तान बेथ मूनी (24) टॉप स्कोरर रहे. केर ने ऑफ-स्टंप के बाहर एक गाजर के साथ एशले गार्डनर को 19 रन पर आउट कर दिया.


मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत


इवेंट में अपना दूसरा मैच जीतने के लिए 127 रनों का पीछा करते हुए गत चैंपियन मुंबई इंडियंस, जिसने शुरुआती रात में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ की शुरुआत की, कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 46 और केर के 25 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. स्‍कोर 8.1 ओवर में 129/5 पर पहुंच गया. 


हरमनप्रीत और अमेलिया केर ने दिलाई आसान जीत 


यह मुंबई इंडियंस पर एक आरामदायक जीत थी, हालांकि उन्हें शुरुआत में कुछ चिंताजनक क्षणों का सामना करना पड़ा और सलामी बल्लेबाजों यास्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज को सात विकेट पर गंवाकर 21/2 पर खिसक गए. आठवें ओवर में स्कोर 49/3 था जब नेट साइवर-ब्रंट (22) एक बहुत ही कड़े सिंगल के चक्कर में रन आउट हो गए. हरमनप्रीत और अमेलिया केर ने चौथे विकेट की साझेदारी के लिए 66 रन बनाकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया.