IND vs SL: खत्म ही नहीं हो रहीं Wriddhiman Saha की मुश्किलें, टीम से बाहर होने के बाद पत्रकार ने दी धमकी
India vs Sri Lanka: श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऋद्धिमान साहा को जगह नहीं मिली है. इसके बाद ट्विटर उन्होंने पोस्ट लिखी है कि एक पत्रकार ने उन्हें धमकाया है.
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को जगह नहीं मिली है. उन्हें इंटरव्यू के लिए एक पत्रकार ने परेशान किया है. अब इस मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
साहा ने ट्वीट करके बताई परेशानी
टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने के तुरंत बाद अज्ञात पत्रकार से मिले परेशान करने वाले संदेशों का एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए साहा ने ट्विटर पर लिखा, 'भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद आदरणीय पत्रकार ने मेरी आलोचना की है.' साहा का यह ट्वीट मार्च में श्रीलंका के खिलाफ अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर किए जाने के बाद आया है.
सहवाग ने दी अपनी प्रतिक्रिया
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के एक 'सम्मानित पत्रकार' की आलोचना करने वाले ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है.ट्विटर पर साहा के पोस्ट के वायरल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए सहवाग ने रविवार को ट्वीट किया और लिखा, 'बेहद दुख की बात है। इस तरह के हकदार होने की भावना, न तो उनका सम्मान है और न ही पत्रकार, बस चमचागिरी। हम आपके साथ हैं रिद्धि.'
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह
शनिवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बताया कि साहा टेस्ट टीम में क्यों नहीं थे. उन्होंने कहा था, 'मैं आपको नहीं बता सकता कि उन्हें किस आधार पर बाहर किया गया है. वह केवल चयनकर्ताओं के लिए है. मैं आपको केवल इतना बता सकता हूं कि उन्हें पहले कहा गया था और उसे रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया था, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की सीढ़ी है. हमने आपस में बातचीत की है, वह हम आपको नहीं बता सकते.'
साहा ने छोड़ दी रणजी ट्रॉफी
उन्होंने आगे कहा था, 'साहा ने व्यक्तिगत कारणों से चल रहे रणजी ट्रॉफी में बंगाल के मैचों को क्यों छोड़ दिया. राज्य क्रिकेट संघ आपको बता सकता है कि ऐसा क्यों है, क्योंकि यह मेरा अधिकार क्षेत्र नहीं है. इस चयन समिति का मानना है कि जब तक आप अनफिट, लोड प्रबंधन के तहत या अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त नहीं हैं, आपको घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए. यह बहुत महत्वपूर्ण है.' उन्होंने आगे कहा था, 'हमें कैसे पता चलेगा कि आप मैच के लिए तैयार हैं? अगर कोई मैच खेलना नहीं चाहते हैं, तो चयन समिति राज्य के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी. आपको हार्दिक (पांड्या) से पूछने की जरूरत है कि वह रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहा है हम उन लोगों को देख रहे हैं जो रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और हम रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन करने वालों को देखकर खुश होते हैं.'
(इनपुट: आईएनएस)