WTC Final: ऑस्ट्रेलिया पर बॉल टेंपरिंग का गंभीर आरोप! विराट को आउट करने के लिए गेंद से की गई छेड़छाड़?
Ball-Tampering: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बीच एक दिग्गज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है. उन्होंने इसके सबूत भी किए पेश किए हैं.
Ball-Tampering WTC Final 2023: लंदन के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बैकफुट पर हैं. पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों बुरा हाल देखने को मिला था. टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है. ये आरोप पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया पर बॉल टेंपरिंग का गंभीर आरोप!
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 15 वें ओवर के करीब गेंद से छेड़छाड़ की और भारत के दो टॉप बल्लेबाजों को आउट करने में इसका इस्तेमाल किया. पहली पारी के 14वें ओवर में कैमरून ग्रीन ने चेतेश्वर पुजारा को बोल्ड कर दिया था . जबकि मिचेल स्टार्क ने 19वें ओवर में विराट कोहली को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने दावा किया है कि विराट और पुजारा को पवेलियन भेजने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने गेंद से छेड़छाड़ की थी.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर किया बड़ा दावा
बासित अली ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा, 'ऑस्ट्रेलिया ने साफ-साफ गेंद के साथ छेड़छाड़ की और कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है. भारतीय पारी का 16वां और 18वां ओवर बॉल टैंपरिंग का साफ-साफ सबूत रहा. पारी के 18वें ओवर में गेंद को अंपायर के कहने पर बदला गया था जब उसका आकार खराब हो गया था.
बासित अली ने कहा, 'आप 16वें, 17वें और 18वें ओवर को देखिए। जिस गेंद पर विराट कोहली आउट हुए, उस दौरान गेंद पर चमक को देखिए. मिचेल स्टार्क के हाथ में गेंद थी और चमक वाला हिस्सा बाहर की तरफ था, लेकिन फिर भी गेंद बाहर की तरफ निकल रही थी. जडेजा गेंद को ऑन साइड पर मार रहे थे और गेंद पोइंट दिशा की तरफ उड़ती हुई जा रही थी. क्या अंपायरों को दिखना बंद हो गया है? पता नहीं वहां बैठकर मैच देख रहे लोगों को इतनी छोटी सी चीज नजर कैसे नहीं आई.'
पुजारा के विकेट पर कही ये बात
वहीं, पुजारा के विकेट के बारे में उन्होंने कहा, 'ग्रीन ने पुजारा की तरफ गेंद की चमक रखते हुए गेंद फेंकी और बॉल सीधे अंदर की तरफ चली गई? मैं दंग हूं. क्या गेंद कभी 15-20 ओवर के अंदर रिवर्स स्विंग करती है, वो भी ड्यूक बॉल? कूकाबूरा गेंद जरूर रिवर्स कर सकती है लेकिन ड्यूक गेंद कम से कम 40 ओवर तक चलती ही है.'