World Test Championship Points Table: रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया को सोमवार को मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 184 रन से हार का सामना करना पड़ा. इससे भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. इस जीत की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त कर सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीसरे स्थान पर भारत


मेलबर्न में मिली इस हार का मतलब है कि भारत 55.89 अंक प्रतिशत (PCT) के साथ तीसरे स्थान पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर है. उसने पाकिस्तान को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया 58.89 PCT के साथ दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड चौथे और श्रीलंका पांचवें स्थान पर है.


ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्तानी में एक और कलंक, मेलबर्न में 13 साल बाद टेस्ट हारा भारत, सीरीज में पिछड़ा


अब भारत को क्या करना होगा?


डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीतना होगा. इसके अलावा टीम इंडिया को यह उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक भी जीत दर्ज न कर पाए.



ये भी पढ़ें: OUT या NOT OUT...यशस्वी जायसवाल के विकेट पर मचा बवाल, क्या टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी?


मैच में क्या हुआ?


ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 340 रन का टारगेट दिया था. इसके जबाव में भारत दूसरी पारी में 79.1 ओवर में 155 रन पर सिमट गया. कंगारू टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए तो ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली. पैट कमिंस की टीम ने दूसरी पारी में 234 रनों बनाकर भारत के सामने 340 रनों का टारगेट रखा.