Yash Dayal Love Jihad Post: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेलने वाला एक तेज गेंदबाज विवादों फंसते हुए नजर आ रहे हैं. इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में लव जिहाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट के चलते खिलाड़ी को सरेआम हाथ जोड़कर माफी भी मांगनी पड़ी है. ये खिलाड़ी ओर को नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लव जिहाद को लेकर किया ऐसा पोस्ट


तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) विवादों फंसते हुए नजर आ रहे हैं. यश दयाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी (Yash Dayal Instagram Story) पर एक सांप्रदायिक पोस्ट शेयर किया था. यश दयाल का ये पोस्ट बीते दिनों दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड से जुड़ा था. इस स्टोरी का स्क्रीनशॉट अब वायरल हो रहा है. हालांकि यश दयाल (Yash Dayal) ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर माफी भी मांगी है.



यश दयाल ने मांगी माफी


सांप्रदायिक पोस्ट शेयर करने के बाद यश दयाल (Yash Dayal) को ट्रोल किया जाने लगा. उन्होंने अपनी सफाई में एक और पोस्ट शेयर करते हुए माफी मांगी. उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा, 'दोस्तों मुझे माफ़ करना, मुझसे गलती से एक पोस्ट शेयर हो गई, आपसे अनुरोध है कि नफरत न फैलाएं. मैं सभी समाज और धर्म का सम्मान करता हूं.'



रिंकू सिंह ने एक ओवर में जड़े थे 5 छक्के


आईपीएल के 13वें मैच में केकेआर के रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इस ओवर के बाद यश दयाल (Yash Dayal) लाइमलाइट में आए थे. यश दयाल (Yash Dayal) ने इस मैच के दौरान 4 ओवर के अपने स्पेल में 69 रन लुटाए और कोई विकेट अपने नाम नहीं किया था. केकेआर के खिलाफ मैच के बाद 10 दिनों तक यश बीमार रहे थे. उसका वजन भी आठ से नौ किलो घट गया था.