Yash Dhull, Syed Mushtaq Ali Trophy T20: दिल्ली के युवा बल्लेबाज यश ढुल घरेलू टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका बल्ला जैसे आग उगल रहा है. वह शानदार फॉर्म में हैं और खूब रन बटोर रहे हैं. उन्होेंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए 36 गेंदों पर 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली और हैदराबाद के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई. 19 साल के यश लगातार टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली ने हैदराबाद को दी मात


यश ढुल की 36 गेंदों में 73 रनों की पारी के दम पर दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में मंगलवार को हैदराबाद को 46 रन से हराया. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बनाए जिसके बाद हैदराबाद टीम 19.1 ओवर में 150 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई. दिल्ली ने इस तरह पांच मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की और उसके अब 16 अंक हो गए हैं. ग्रुप-बी में टॉप पर काबिज पंजाब के भी 16 ही अंक हैं. 


यश और नवदीप का धमाल


शानदार फॉर्म में चल रहे यश ढुल ने अपनी पारी में 6 चौके और इतने ही छक्के जड़े. उनके अलावा ओपनर हिम्मत सिंह ने 39 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 47 रन बनाए. हैदराबाद के लिए रवि तेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के लिए राहुल बुधि ने 35 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 47 रन बनाए. दिल्ली के पेसर नवदीप सैनी ने 3.1 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. कप्तान नीतीश राणा ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए.


यश ताबड़तोड़ बना रहे रन


यश दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पिछले मैच में पुडुचेरी के खिलाफ 71 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं, पंजाब के खिलाफ जयपुर में ही खेले गए मुकाबले में वह 45 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 66 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. एक अन्य मैच में, पंजाब के खिलाफ मणिपुर की पूरी टीम 14.1 ओवर में 40 रन पर आउट हो गई. पंजाब ने 5.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर