Yashasvi Jaiswal: T20 वर्ल्ड कप से पहले यशस्वी की फॉर्म में वापसी, रोहित के सामने शतक ठोक दिखाई ताकत
भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का फॉर्म आखिरकार लौट आया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में इस युवा विस्फोटक बल्लेबाज ने 60 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली.
Yashasvi Jaiswal, T20 World Cup 2024: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुंबई को 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही खामोश चल रहा राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस मैच में जमकर बोला. यशस्वी ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए मात्र 60 गेंदों में नाबाद 104 रन ठोक दिए. खास बात यह रही कि उनका फॉर्म भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की आंखों के सामने लौटा, जिनकी कप्तानी में भारत को इसी साल जून में ICC टी20 वर्ल्ड कप खेलना है.
यशस्वी का रिकॉर्डतोड़ शतक
इस मैच में यशस्वी ने गजब के शॉट्स खेलते हुए अपनी दूसरी आईपीएल सेंचुरी पूरी की. इस मैच में उन्होंने 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए. दिलचस्प यह है कि उन्होंने मुंबई के खिलाफ ही अपना पहला आईपीएल शतक ठोका था. यशस्वी दूसरे आईपीएल शतक के साथ ही 23 साल की उम्र से पहले आईपीएल में दो शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. 21 की उम्र में यशस्वी ने पहला शतक जड़ा था, जबकि अब 22 की उम्र में उनके बल्ले से दूसरी सेंचुरी देखने को मिली. यशस्वी ने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया और इसी शॉट के साथ राजस्थान रॉयल्स को जीत भी मिली. यशस्वी से रोहित गले मिलते भी नजर आए.
रोहित के सामने दिखाई ताकत
भारत को इसी साल 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. इससे पहले यशस्वी का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिहाज से किसी खुशखबरी से कम नहीं है. वो भी रोहित शर्मा के सामने, जो इस मेगा इवेंट में भारत की अगुवाई करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स को स्क्वॉड भी चुनना है. ऐसे में यशस्वी ने बिलकुल सही समय पर फॉर्म में वापसी की और स्क्वॉड में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि मार्च में खत्म हुई भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में यशस्वी ने कमाल करते हुए दो डबल हंड्रेड ठोके थे और सीरीज में कई रिकॉर्ड तोड़ने के साथ सबसे ज्यादा 700+ रन बनाए थे. लेकिन आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही उनका बल्ला खामोश रहा. अब यशस्वी का फॉर्म लौट चुका है.
सेंचुरी ठोकने का बाद क्या बोले यशस्वी?
शतक ठोकने के बाद यशस्वी ने कहा, 'आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, मुझे शुरू से ही बहुत मजा आया और मैंने यह सुनिश्चित किया कि मैं गेंद को ठीक से देख रहा हूं और सही क्रिकेट शॉट्स खेल रहा हूं. मैं वह करने की कोशिश कर रहा हूं जो मैं अच्छा कर रहा हूं. कुछ दिन यह अच्छा होता है और कुछ दिन नहीं, मैं ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. मैं अपने सभी सीनियर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं जिस तरह से उन्होंने मुझे गाइड किया. मैं राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट और विशेष रूप से सांगा सर (कुमार संगाकारा) और संजू भाई (संजू सैमसन) को मुझे मौके देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं प्रैक्टिस सेशन में अपना बेस्ट देता हूं और आज मैं बहुत खुश हूं.'