IND vs AUS 1st Test: यशस्वी जायसवाल ने शतक से मचाई खलबली, ध्वस्त किया वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय का रिकॉर्ड
Yashasvi Jaiswal Century: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में तहलका मचा दिया. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया. यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 161 रन बनाए.
Yashasvi Jaiswal Century: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में तहलका मचा दिया. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया. यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 161 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह इस शहर में शतक लगाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने. उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 1977, सचिन तेंदुलकर ने 1992 और विराट कोहली ने 2018 में ऐसा किया था. संयोग से ये तीनों भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक हैं. अब यशस्वी ने भी पर्थ में शतक लगा दिया है. भविष्य में उनका क्रिकेट करियर कैसा रहता है.
मुरली विजय का तोड़ा रिकॉर्ड
यशस्वी ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 15 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1568 रन बनाए हैं. वह इतने टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में मुरली विजय का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मुरली विजय ने अपने शुरुआती 15 टेस्ट मैचों में 1420 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: Video: विराट के छक्के से घायल हुआ सिक्योरिटी गार्ड, घबरा गए कोहली, ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम दौड़ी
पहले 15 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
2115 - डॉन ब्रैडमैन
1618 - मार्क टेलर
1576 - एवर्टन वीक्स
1568 - यशस्वी जायसवाल
1560 - माइकल हसी
सहवाग से भी आगे निकले
यशस्वी भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस साल सिर्फ दूसरी पारी में कुल 650 रन बनाए हैं. उन्होंने पूर्व विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया. सहवाग ने 2008 में सिर्फ दूसरी पारी में कुल 634 रन बनाए थे. मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 में 598 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: पर्थ में यशस्वी का प्रहार...सचिन-गावस्कर और कोहली के क्लब में शामिल, केएल राहुल के साथ रचा इतिहास
यशस्वी और राहुल की ऐतिहासिक साझेदारी
2014-15 के बाद पहली बार किसी भारतीय ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया में शतकीय पारी खेली है. पिछली बार ऐसा केएल राहुल ने किया था. उन्होंने सिडनी में 110 रन बनाए थे.यशस्वी और राहुल ने पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार किसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 200 या उससे अधिक रन की साझेदारी की है. दोनों ने मिलकर सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गावस्कर और श्रीकांत ने 1986 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी की थी.