India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में जिस बल्लेबाज पर टीम इंडिया को सबसे ज्यादा भरोसा था, उसी ने ही मुश्किल हालात में उसे बीच मझधार में छोड़ दिया. टीम इंडिया को इस बल्लेबाज से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उसने टीम मैनेजमेंट और करोड़ों भारतीय फैंस का भरोसा तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया में पर्थ की मुश्किल पिच पर भारत के इस टैलेंटेड बल्लेबाज की पोल खुलकर रह गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया को बीच मझधार में ही छोड़ दिया


भारतीय टीम मैनेजमेंट और करोड़ों भारतीय फैंस को भरोसा था कि यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कदम रखते ही रनों की बौछार करना शुरू कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले ही दिन पहले सेशन में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. यशस्वी जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया. मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट करा दिया. यशस्वी जायसवाल 8 गेंदों का सामना करते हुए शून्य के निजी स्कोर पर आउट हो गए.


ऑस्ट्रेलिया में खुल गई भारत के इस टैलेंटेड बल्लेबाज की पोल


ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत के टैलेंटेड ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की पोल खुल गई है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिल रहा है. यशस्वी जायसवाल पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर उछाल के साथ अच्छा तालमेल नहीं बैठा पाए और शून्य के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया. यशस्वी जायसवाल का यह पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा है. भारत ने इस साल की शुरुआत में (दिसंबर 2023-जनवरी 2024) जब साउथ अफ्रीका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी तो उसमें भी यशस्वी जायसवाल सेंचुरियन और केपटाउन की बाउंसी पिच पर रन बनाने के लिए जूझते नजर आए थे. साउथ अफ्रीका दौरे पर यशस्वी जायसवाल 4 पारियों में सिर्फ 50 रन ही बना पाए थे.


लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 51/4


लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 51 रन है. ध्रुव जुरेल (4 रन) और ऋषभ पंत (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने अभी तक 2 विकेट झटके हैं. वहीं, मिचेल स्टार्क ने भी 2 विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले भारत ने यशस्वी जायसवाल (0), देवदत्त पडीक्कल (0), विराट कोहली (5) और केएल राहुल (26) के विकेट गंवाए हैं. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. हालांकि इस बार कहानी अलग हो सकती है.