दुबई: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपनी अंडर-19 विश्व कप (ICC U19 World Cup 2020) में टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. भारत को रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश के हाथों तीन विकेट से हारकर खिताब गंवाना पड़ा. वहीं, बांग्लादेश किसी भी स्तर पर पहली बार चैंपियन बनने में सफल रहा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी जिन तीन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी अंडर-19 टीम में जगह दी है, उनमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) शामिल है. कमेंटेटर इयान बिशप, रोहन गावस्कर और नटाली जर्मनोस सहित श्रेष्ठ शाह और मेरी गैडबीर की चयन पैनल ने इन खिलाड़ियों का चुनाव किया. 

यह भी पढ़ें: U19 World Cup: ICC ने 3 बांग्लादेशी और 2 भारतीय क्रिकेटरों को दी सजा, जानें क्यों 

यशस्वी जायसवाल को विश्व कप (ICC U19 Cricket World Cup) में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. उन्होंने फाइनल में 88 रनों की पारी खेली थी. जायसवाल ने 133 के औसत से टूर्नामेंट की छह पारियों में 400 रन बनाए. वहीं, स्पिनर बिश्नोई ने टूर्नामेंट के छह मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किए. उन्होंने फाइनल में भी 30 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे. बिश्नोई के अलावा तेज गेंदबाज त्यागी को भी इसमें जगह दी गई है. त्यागी ने विश्व कप में कुल 11 विकेट चटकाए थे. हालांकि फाइनल में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. 


भारत के अलावा विश्व चैंपियन बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों को भी इस टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के दो-दो जबकि श्रीलंका और कनाडा के एक-एक खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है. 

टीम (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार): यशस्वी जायसवाल (भारत), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), रविंदु रसंथा (श्रीलंका), महमूदुल हसन जॉय (बांग्लादेश), शहादत हुसैन (बांग्लादेश), नईम योंग (वेस्टइंडीज), अकबर अली-कप्तान एवं विकेटकीपर (बांग्लादेश), शफीकउल्लाह गफारी (अफगानिस्तान), रवि बिश्नोई (भारत), कार्तिक त्यागी (भारत), जैडन सील्स (वेस्टइंडीज), अकिल कुमार (कनाडा, 12वें खिलाड़ी).