Rohit Sharma Century: भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है. पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाया तो वहीं, दूसरा दिन बल्लेबाजों ने अपने नाम किया. पहले यशस्वी जायसवाल और उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ दिए. जैसे ही रोहित ने अपना शतक पूरा किया भारतीय क्रिकेट में एक अनोखा कीर्तिमान बन गया. ऐसा 8 साल पहले देखने को मिला था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने जड़ा 10वां टेस्ट शतक


इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया बेहद ही मजबूत स्थिति में है. रोहित शर्मा ने मैच के दूसरे दिन जबरदस्त शतक जड़ दिया. हालांकि, वह शतक के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. रोहित ने 221 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे. रोहित का वेस्टइंडीज के खिलाफ यह तीसरा शतक है, जबकि उनके टेस्ट करियर का यह 10वां शतक है.


8 साल बाद हुआ ये अनोखा कारनामा


दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक ठोका. हालांकि, वह दिन के अंत तक नाबाद ही रहे. उनके बाद रोहित शर्मा का भी शतक आया. ऐसा 8 साल बाद हुआ है, जब भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने घर से बाहर जाकर एक ही पारी में शतक जमाया है. इससे पहले साल 2015 में शिखर धवन और मुरली विजय की जोड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया था और अब रोहित-यशस्वी ने यह कमाल कर दिखाया है.


डेब्यू टेस्ट में जायसवाल का जलवा


भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू कर रहे 21 साल के युवा यशस्वी जायसवाल ने पहले मैच में ही शतक ठोक दिया. वह अब उन बल्लेबाजों की एलिट लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शतक जड़ा है. जायसवाल ने 215 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. हालांकि, वह दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद ही लौटे. वह 143 रन पर नॉटआउट हैं. उन्होंने अब तक 350 गेंदें खेल ली हैं.