नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कैप्टन यूनिस खान (Younis Khan) का कहना है कि देश की टीम के नए कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) से नहीं की जानी चाहिए क्योंकि विराट ने क्रिकेट में जो मुकाम हासिल कर लिया है वो फिलहाल आजम की पहुंच से कोसों दूर है. विराट से आजम की तुलना जल्दबाजी होगी क्योंकि विराट अभी अपने करियर के चरम पर हैं वहीं आजम ने अभी-अभी पाकिस्तान के लिए बड़े स्कोर बनाना शुरू किया है. दोनों की तुलना के लिए कम से कम 5 साल इंतजार करना चाहिए, तभी इस बात का फैसला हो सकेगा कि दोनों में से कौन बेहतर है, विराट या आजम?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- स्टेडियम खोलने की परमिशन मिलने के बाद BCCI का फैसला, जारी किया ये बयान


ये पहली बार नहीं है कि बाबर आजम की तुलना भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के साथ हो रही है. इससे पहले भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ी जिसमें वसीम अकरम भी शामिल हैं, दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजियों की तारीफ कर चुके हैं और कहीं न कहीं न चाहते हुए दोनों की तुलना कर चुके हैं. यूनिस ने आगे कहा कि हो सकता है विराट से बाबर की तुलना लोग बाबर का मनोबल बढ़ाने के लिए भी करते हों क्योंकि इसमें तो कोई दो राय नहीं कि आज विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. आज दुनिया का हर उभरता हुआ क्रिकेटर विराट जैसा बनना चाहता है और उन्हीं को अपनी प्रेरणा का स्त्रोत मानता है.


एक न्यूज वेबसाइट के साथ बातचीत के दौरान यूनिस ने अपना पक्ष रखा और दोनों खिलाड़ियों की तुलना के बारे में बात की. यूनिस ने कहा, 'कोहली 31 साल के हो चुके हैं और वो अपने करियर के चरम पर हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 10 साल से खेल रहे हैं. उन्होंने 70 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सभी कंडिशन में टीम के लिए रन बनाकर खुद को साबित किया है. यह दर्शता है कि उनमें कितनी प्रतिभा है.'



वहीं बाबर के बारे में यूनिस ने कहा, 'बाबर को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए सिर्फ पांच साल हुए हैं और उन्होंने वनडे और टेस्ट मिलाकर कुल 16 शतक लगाए हैं. इस दौरान उनका औसत शानदार रहा है लेकिन इस समय विराट के साथ उसकी तुलना करना जल्दबाजी होगी. अगर आप बाबर की तुलना भारतीय कप्तान से करना चाहते हैं तो 5 साल बाद करिए तब पता चल पाएगा कि उसमें विराट जैसी प्रतिभा है या नहीं.'


यूनिस ने कहा, 'पाकिस्तानी टीम में मैं बाबर के साथ 2 या 3 साल साथ खेल चुका हूं. मैं उनसे काफी प्रभावित हुआ था. मैंने हमेशा यह महसूस किया जब आप विनम्र होते हैं तो आप अपने जीवन में बड़े से बड़े लक्ष्य को पाने की क्षमता रखते हैं और बाबर में मैंने वो गुण देखें हैं.'