Video: Live क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर दिखी जबर्दस्त झड़प, गर्मागर्मी में हुईं सारी हदें पार
Zimbabwe vs Bangladesh Test 2021: महमूदुल्लाह और तस्कीन अहमद ने शानदार बल्लेबाजी कर जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. यही कारण रहा कि जिम्बाब्वे के गेंदबाज विकेट जल्दी से नहीं निकाल पाने के कारण मायूस और परेशान दिखे.
हरारे: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में दो खिलाड़ियों के बीच मैदान पर जबर्दस्त झड़प देखने को मिली. इन दो खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी इतनी बढ़ गई कि सारी हदें पार हो गईं.
मैदान पर दिखी जबर्दस्त झड़प
दरअसल, इस मैच के दौरान बांग्लादेश के क्रिकेटर तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) और जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी (Blessing Muzarabani) के बीच मैदान पर गर्मागर्मी देखने को मिली थी. लाइव मैच के दौरान ब्लेसिंग मुजराबानी और तस्कीन अहमद की भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
गेंदबाज को आ गया गुस्सा
दरअसल, जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी (Blessing Muzarabani) की एक शॉर्ट गेंद पर बांग्लादेश के क्रिकेटर तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) चूक गए और गेंद विकेटकीपर के पास चली गई. ऐसे में तस्कीन अहमद ने गेंद मिस होने के बाद अजीब तरीके से अपना रिएक्शन दिया, जिसे देखकर गेंदबाज को गुस्सा आ गया.
गर्मागर्मी में हुईं सारी हदें पार
फिर गेंदबाज मुजराबानी बल्लेबाज के पास गए और आपस में सटकर एक दूसरे को आंख दिखाने लगे. यह घटना बांग्लादेश की पारी के 85वें ओवर के दौरान घटी थी. मुजराबानी को तस्कीन अहमद की यह हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और वह सीधा तस्कीन के पास चले गए. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच मामला काफी ज्यादा गर्मा गया था.
हेलमेट ग्रिल से अपना चेहरा लगाया
ब्लेसिंग मुजराबानी और तस्कीन अहमद के बीच काफी कहासुनी भी हुई थी. मामला इतना गर्मा गया था कि मुजराबानी तस्कीन अहमद के हेलमेट ग्रिल से अपना चेहरा लगा बैठे थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 468 रन बनाए थे. वहीं, जिम्बाब्वे ने अब तक पहली पारी में 1 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं.