जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज विटोरी अवैध एक्शन के लिये निलंबित
इस वर्ल्डकप क्वालीफायर में जिंबाब्वे के अलावा नेपाल, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज जैसी टीमें हिस्सा ले रही हैं.
दुबई : जिम्बाब्वे के बायें हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी का गेंदबाजी एक्शन आईसीसी ने गैरकानूनी पाया है और उनको आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया. हरारे में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के प्रतियोगिता पैनल ने पुष्टि की कि बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज का एक्शन गैरकानूनी है, जिसके बाद उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
मैच अधिकारियों ने इस 28 वर्षीय गेंदबाज की नेपाल के खिलाफ रविवार को खेले गये मैच के बाद रिपोर्ट की थी. इस मैच का प्रसारण नहीं हुआ था.
हसीन जहां ने लगाया मो. शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप, FIR भी कराई दर्ज
आईसीसी ने बयान में कहा, ‘आईसीसी के गैरकानूनी गेंदबाजी नियमों के अनुच्छेद 3.6.2 के अनुसार विटोरी के गेंदबाजी एक्शन की अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच में फिल्म तैयार की गयी. उनके एक्शन की वीडियो फुटेज विश्लेषण के लिये आईसीसी मानव गति पैनल में शामिल हेलेन बायने और मार्क किंग के प्रतियोगिता पैनल को सौंपी गयी.’
पैनल ने पाया कि विटोरी का एक्शन गैरकानूनी है और उन्हें तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया.