कोलकाता : विश्व कप के लिये भारत के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी आज ईडन गार्डंस पर कर्नाटक के खिलाफ रणजी क्रिकेट मैच के आखिरी दिन अभिमन्यु मिथुन के बाउंसर से बाल बाल बचे ।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंगाल की पारी के दौरान 38वें ओवर की पहली गेंद पर तिवारी ने मिथुन के बाउंसर से आंखें हटा ली और गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी । इससे कर्नाटक के खिलाड़ी सकते में आ गए । सभी खिलाड़ी दौड़कर तिवारी के पास गए और बंगाल के फिजियो भी मैदान पर आ गए ।


गेंद तिवारी के नये सफेद हेलमेट पर लगी थी जिसमें दरार पड़ गई और उन्हें नया हेलमेट पहनना पड़ा । वह इस घटना के बाद हालांकि अधिक समय टिक नहीं सके और आर विनय कुमार की गेंद पर आउट हो गए । बाद में उन्हें एहतियात के तौर पर एमआरआई के लिये अस्पताल ले जाया गया ।