मेरे जीवन के सबसे अच्छे बॉस थे डालमियाः जॉन राइट
टीम इंडिया के पूर्व कोच जॉन राइट ने दिवंगत जगमोहन डालमिया को व्यावहारिक क्रिकेट प्रशासक और सर्वश्रेष्ठ बॉस करार दिया। राइट 2000 से 2005 के बीच भारत के कोच रहे थे। राइट ने कहा, ‘‘एक बॉस के रूप में मुझे उनकी जो चीज पसंद थी वह थी उनका कभी हस्तक्षेप नहीं करना।`
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कोच जॉन राइट ने दिवंगत जगमोहन डालमिया को व्यावहारिक क्रिकेट प्रशासक और सर्वश्रेष्ठ बॉस करार दिया। राइट 2000 से 2005 के बीच भारत के कोच रहे थे। राइट ने कहा, ‘‘एक बॉस के रूप में मुझे उनकी जो चीज पसंद थी वह थी उनका कभी हस्तक्षेप नहीं करना।"
उन्होंने डालमिया को ‘सख्त’ लेकिन ‘निष्पक्ष’ बॉस बताया। उन्होंने क्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘मुझे डालमिया के निधन पर बहुत दुख हुआ और मैंने उन दिनों को याद किया जब मैं भारत का कोच था और हमने साथ में समय बिताया था। मैंने जिनके साथ काम किया उनमें वह सर्वश्रेष्ठ बॉस थे।
राइट ने कहा, ‘‘मैंने उनके लिये काम करने का आनंद लिया क्योंकि वह सख्त लेकिन निष्पक्ष थे। वह जो कहते थे उसे जरूर करते थे। मैंने उनके साथ काफी समय बिताया। हमारे बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी और हम एक दूसरे का सम्मान करते थे। वह टीम की बहुत अधिक परवाह करते थे। वह भारतीय क्रिकेट की परवाह करते थे।