कोलकाता: पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै ने मंगलवार (1 अगस्त) को कहा कि महान हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद को जल्द से जल्द देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिल्लै ने ईस्ट बंगाल के सर्वोच्च सम्मान भारत गौरव हासिल करने के बाद कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि उन्हें (ध्यानचंद) को जल्द से जल्द भारत रत्न दिया जाएगा. वह एक अच्छे खिलाड़ी ही नहीं हाकी के जादूगर थे. उन्हें अब यह पुरस्कार दिये जाने पर अब कोई विवाद नहीं होना चाहिए.’ 


पिल्लै ने कहा कि उन्होंने ईस्ट बंगाल से कभी हार नहीं मानने का जज्बा सीखा. उन्होंने कहा, ‘ईस्ट बंगाल आखिर तक मुकाबला करता है जो कि मेरे डीएनए में भी है. मैं बाईचुंग भूटिया, चीमा ओकेरी से मिलता रहा हूं. मैं बाईचुंग से मलेशिया में मिला था जब वह क्लब स्तर पर खेल रहा था.’ धनराज पिल्लै दूसरे हॉकी खिलाड़ी हैं जिन्हें ईस्ट बंगाल के सर्वोच्च सम्मान भारत गौरव से सम्मानित किया गया. उनसे पहले लेस्ली क्लाउडियस को यह पुरस्कार मिला था.