Greg Stewart: स्कॉटलैंड के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी ग्रेग स्टीवर्ट की शानदार हैट्रिक की मदद से मुंबई सिटी एफसी ने रविवार को डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अतिरिक्त समय तक खेले गए क्वार्टर फाइनल में चेन्नइयिन एफसी को 5-3 से हराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रेग स्टीवर्ट की शानदार हैट्रिक


उतार-चढ़ाव से भरे इस रोमांचक मुकाबले में स्टीवर्ट ने 40वें, 100वें और 118वें मिनट में गोल किया जबकि लियानजुआला छंगटे ने 78वें और 94वें मिनट में टीम के लिए दो गोल दागे. चेन्नइयिन के लिए क्रोएशिया के स्ट्राइकर पेटार स्लिस्कोविक (59वें), जॉकसन धास (89वें) और रहीम अली (112वें) ने गोल किए.


मुंबई सिटी ने चेन्नइयिन को हराया


निर्धारित समय में मैच 2-2 की बराबरी पर छूटा था. अतिरिक्त समय में मुंबई की टीम को आक्रामक खेल का फायदा मिला. बुधवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में मुंबई के सामने मोहम्मडन स्पोर्टिंग की चुनौती होगी.