Argentina Team Win FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब फ्रांस को हराकर जीत लिया है. पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना टीम ने फ्रांस को 4-2 से मात दी. अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी ने कमाल का खेल दिखाया. अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप जीतते ही दुनियाभर में उनकी तारीफ हो रही है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना को विश्व कप जीतने पर बधाई दी और कहा कि फाइनल मुकाबले को फुटबॉल के सबसे रोमांचक मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी ने दी बधाई 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के जीतने पर ट्वीट किया, 'इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा. अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप चैंपियन बनने पर बधाई. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत पर खुशी मना रहे हैं.’



PM मोदी ने कही ये बात 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'फीफा विश्व कप में उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए फ्रांस को बधाई. उन्होंने फाइनल तक पहुंचने के रास्ते में अपने कौशल और खेल भावना से फुटबॉल प्रशंसकों का दिल जीता.’ अर्जेंटीना ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व कप जीता. 



36 साल बाद चैंपियन बना अर्जेंटीना 


लियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम ने 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेस्सी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई जिससे वह 2014 में चूक गए थे. डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं