Football World Cup: स्ट्राइकर क्रिश्चियन पुलिसिच के एक गोल की मदद से USA ने ईरान को 1-0 से पछाड़ दिया, जिस कारण ईरान को यह मैच गंवाना पड़ा. वहीं, दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेल्स को 3-0 से हरा दिया. अल थुमामा स्टेडियम में चेल्सी के स्ट्राइकर ने मैच का एकमात्र गोल 38वें मिनट में किया. पुलिसिच का एकमात्र गोल यूएसए को अंतिम-16 में ले गया, जहां उनका सामना शनिवार को नीदरलैंड से होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

USA ने ईरान को 1-0 से पीटकर बनाई अंतिम 16 में जगह


अमेरिका ने आठ वर्षों में पहली बार वर्ल्ड कप में वापसी की है. टीम ने अबतक तीन मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच में जीत और दो मैच ड्रॉ रहे. वहीं, टीम के पास अभी पांच अंक हैं. वहीं, ईरान को इंग्लैंड ने 6-2 से हराया था, लेकिन वेल्स को ईरान ने 2-0 से हराया था. वेल्स पर 2-0 की जीत के साथ टीम के पास तीन अक हैं.


इंग्लैंड ने वेल्स को दी मात 


ग्रुप में टीम ने अभी तक 3 मैच खेले, जिसमें उसने एक मैच में जीत और दो मैच ड्रॉ खेले. टीम को 64 साल बाद वर्ल्ड कप में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन वह जगह बनाने में कामयाब नहीं रही. वेल्स पर 3-0 की जीत के बाद इंग्लैंड ग्रुप में टॉप पर रहा और नॉकआउट चरण में ग्रुप ए उपविजेता अफ्रीकी कप चैंपियंस सेनेगल से भिड़ेगा.


(Source - PTI)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं