FIFA World Cup Qatar 2022: कतर में 20 नवंबर से शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में दांव पर सिर्फ फुटबॉल की बादशाहत और 18 कैरेट की चमचमाती सोने की ट्रॉफी ही नहीं होगी, बल्कि खिताब जीतने वाली टीम पर डॉलर्स की रिकॉर्ड बरसात भी होगी. कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक जब 32 टीमें फुटबॉल के महासंग्राम में भिड़ेंगी तो अनगिनत इनाम खिलाड़ियों के नाम लिखे होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैरान कर देगी फुटबॉल वर्ल्ड कप विनर की प्राइज मनी


इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 में विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 343 करोड़ रुपये मिलेंगे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ट्रॉफी जीतने वाली इंग्लैंड की टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 13 करोड़ रुपये मिले थे. अगर हम क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2022 से फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता टीम के प्राइज मनी की तुलना करें तो यह राशि 26 गुना ज्यादा है.


टी20 वर्ल्ड कप 2022 का प्राइज मनी तो इसके सामने कुछ भी नहीं 


ऑस्ट्रेलिया में खेले गए क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 45 करोड़ रुपये थी. वहीं, इस बार पूरे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बंटने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर यानी करीब 3585 करोड़ रुपये तय कर दी गई है. इनमें वर्ल्ड कप विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 343 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यह पिछले यानी 2018 वर्ल्ड कप से 4 मिलियन डॉलर ज्यादा है.


फीफा वर्ल्ड कप 2022 में किस टीम को मिलेंगे कितने रुपये


फीफा वर्ल्ड कप 2022 विनर टीम - लगभग 343 करोड़ रुपये
फीफा वर्ल्ड कप 2022 रनर्स-अप टीम  - लगभग 245 करोड़ रुपये
तीसरे स्थान की टीम - लगभग 220 करोड़ रुपये
चौथे स्थान की टीम  - लगभग 204 करोड़ रुपये    
5वें से 8वें स्थान तक टीम - लगभग 138 करोड़ रुपये  
9वें से 16वें स्थान तक टीम - लगभग 106 करोड़ रुपये
17वें से 32वें स्थान तक टीम - लगभग 74 करोड़ रुपये