Shahrukh Khan with Wayne Rooney : बॉलीवुड किंग शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म 'पठान' के प्रमोशन में जुटे हैं. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होनी लेकिन शाहरुख इसके लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. वह फिल्म के प्रमोशन के लिए फीफा वर्ल्ड कप-2022 के फाइनल में भी पहुंचे. इस टूर्मामेंट के होस्ट चैनल पर शाहरुख खान दिग्गज फुटबॉलर वेन रूनी के साथ नजर आए. दोनों ने मैच से पहले काफी बातचीत की.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहरुख ने पहले ही दे दी थी जानकारी


शाहरुख ने पहले ही बता दिया था कि वह 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचेंगे. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें 'किंग खान' ने कहा, ‘अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो. मौसम बिगड़ने वाला है क्योंकि मैं आ रहा हूं 18 दिसंबर की शाम फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल देखने और याद रखना पठान रिलीज हो रही है 25 जनवरी को. जबरदस्त एक्शन के लिए हो जाओ तैयार.' 


वेन रूनी के साथ आए नजर


शाहरुख इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वेन रूनी के साथ शो में बैठे नजर आए. इस दौरान शो होस्ट ने शाहरुख और रूनी से सवाल-जवाब किए. शाहरुख से पूछा कि वह रूनी को किस तरह की एक्टिंग करते देखना चाहते हैं और क्यों? इस पर उन्होंने कहा, 'मैं रूनी को एक मजबूत शख्सियत के तौर पर देखता हूं. वह एक 'बुल' की तरह हैं जो मुश्किल परिस्थितियों में भी डटा रहता है. मैंने देखा है कि वेस्ट हैम के खिलाफ (साल 2010 में) किस तरह उन्होंने पेनल्टी पर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.' 


'अच्छा चीयरलीडर बन सकता हूं' 


फिर रूनी से पूछा गया कि वह फुटबॉल मैदान पर किस पॉजिशन पर उन्हें रखते. रूनी कुछ जवाब देते, इससे पहले ही शाहरुख ने हंसते हुए कहा, 'मैं एक अच्छा चीयरलीडर बन सकता हूं.' रूनी भी इस बात पर हंसे लेकिन उन्होंने आगे कहा, 'मैं उन्हें मिडफील्ड में रखता. वह अपनी फिल्मों में भी दिखा चुके हैं कि कैसे सभी के साथ सामंजस्य बनाना है.'


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं