नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत 14 जून से हो चुकी है. पहले दिन रूस और सउदी अरब की टीम के बीच मुकाबला हुआ. इस गेम में रूस ने 5-0 से जीत हासिल की. शुक्रवार को छह टीमों के बीच मैच खेला जाएगा. मिस्र की टीम उरुग्वे के खिलाड़ियों से मैदान में भिड़ेगी, तो वहीं मोरक्को, ईरान से और पुर्तगाल का स्पेन से मुकाबला होगा. इन देशों में फुटबॉल के प्रति कैसी दीवानगी है, इसे दिखाने के लिए गूगल ने खास डूडल पेश किया. इस बार गूगल डूडल की थीम 'फुटबॉल मेरे देश में कैसी दिखती है' है. गूगल डूडल के जरिए उन सभी देशों के फुटबॉल के प्रति प्रेेम को दिखाया जाएगा जिनकी टीम ने इस बार फीफा में हिस्सा लिया है. 14 जून से शुरू हुआ फुटबॉल का ये महामुकाबला 15 जुलाई तक चलेगा, जिसमें कुल 64 मुकाबले होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फीफा विश्व कप के मैच 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में खेले जाएंगे और ये 12 स्टेडियम अपने आप में ही खास हैं. इन 12 स्टेडियमों में फीफा विश्व कप में 64 मैच खेले जाने हैं. इसमें सबसे खास है लुज्निकी स्टेडियम, जिसमें फीफा विश्व कप का पहला और फाइनल मैच खेला जाएगा. 


1. लुज्निकी स्टेडियम:
1956 में निर्मित हुआ यह स्टेडियम रूस की राजधानी मॉस्को में मोस्कवा नदी के किनारे स्थित है. पहले इसका नाम सेंट्रल लेनिन था. 450 दिन में बनकर तैयार हुआ यह स्टेडियम 1980 मॉस्को ओलम्पिक खेलों का मुख्य केंद्र था. 1990 में इसका पुन: निर्माण किया गया और इसके बाद इसका नाम लुज्निकी रखा गया. 


इसमें 1999 में यूईएफए फाइनल और 2008 में चैम्पियंस लीग फाइनल मैच हुआ और ऐसे में यह स्टेडियम कई यादें संजोए बैठा है. 2018 में मरम्मत के दौरान इसके स्टैंडों को दो टायरों में विभाजित किया गया. इसमें ग्रुप मैचों के अलावा, नॉकआउट, सेमीफाइनल-2 और फाइनल मैच खेला जाएगा.


बौनेपन से जूझ रहे बच्चे ने 10 मिनट में बदली फुटबॉल की दुनिया


2. स्पार्ताक स्टेडियम:
मॉस्को शहर में ही स्थित 2014 में निर्मित स्पार्ताक स्टेडियम में 43,298 प्रशंसक एक समय पर बैठ सकते हैं. यह स्पार्ताक मॉस्को क्लब का घरेलू मैदान है. चेनमेल से सजा हुआ यह स्टेडियम बाहर से स्पार्ताक क्लब के लाल और सफेद रंग से रंगा हुआ है. हालांकि, इन रंगों को स्टेडियम में खेलने वाली टीमों के मुताबिक बदला भी जा सकता है. इसमें ग्रुप मैचों के अलावा, नॉकआउट का मैच भी खेला जाएगा. 



3. निजनी नोवगोरोड स्टेडियम:
नीले रंग में रंगा यह गोलाकार स्टेडियम निजनी नोवगोरोड शहर में स्थित है. वोल्गा क्षेत्र में प्रकृति से प्रेरित इस स्टेडियम एक समय पर 45,331 एक साथ लाइव मैच देख सकते हैं. यह हवा और पानी अस्तित्व को दर्शाता है. 2015 में इसका निर्माण हुआ था. इसमें ग्रुप स्तर के अलावा, अंतिम-16 दौर के साथ क्वार्टर फाइनल-1 का मैच भी खेला जाएगा.


4. मोडरेविया एरीना:
नारंगी, सफेद और लाल रंग से सजा सरांस्क में स्थित मोडरेविया एरीना स्टेडियम का मैदान 2010 में खराब हो गया था. फंड में कमी के कारण इसके निर्माण में देरी हुई और इसीलिए, यह 2017 के अंत तक पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हो पाया था. इसमें अभी 45,000 प्रशंसकों के बैठने की क्षमता है, लेकिन फीफा विश्व कप के बाद इसके अपर टायर को हटा दिया जाएगा. ऐसे में कुल 28,000 लोग ही इसमें बैठ पाएंगे. इसमें केवल ग्रुप स्तर के मैच होंगे.


FIFA वर्ल्ड कप पर महिला सांसद की सलाह, रूसी महिलाएं न बनाएं विदेशियों से शारीरिक संबंध


5. कजान एरीना:
कजान शहर में स्थित इस स्टेडियम का निर्माण वास्तुकारों ने किया है, जिन्होंने वेम्ब्ले और एमिरात स्टेडियमों का निर्माण किया. जुलाई, 2013 में बनकर तैयार हुए इस स्टेडियम में 44,779 दर्शक बैठ सकते हैं. यह स्थानीय लोगों की संस्कृति को दर्शाता है. इसमें ग्रुप स्तर के साथ-साथ अंतिम-16 दौर और क्वार्टर फाइनल-2 के मैच खेले जाएंगे. 



6. समारान एरीना (कॉसमोस):
समारा शहर के प्रसिद्ध एयरोस्पेस क्षेत्र को प्रतिबिंबित करने के लिए इस स्टेडियम को अंतरिक्ष यान के रूपरंग में बनाया गया है. विश्व कप के समापन के बाद इसका नाम बदलकर कॉसमोस एरीना रखा जाएगा. ग्रुप मैचों के अलावा, इसमें नॉकआउट और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा.


फीफा विश्व कप : फिर अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगे एशियाई देश


7. एकातेरीना स्टेडियम:
रूस के चौथे सबसे बड़े शहर एकातेरिनबर्ग में स्थित यह स्टेडियम को 1953 में बनाया गया था. इसके बाद, 2007 और 2011 में इसका पुन:निर्माण किया गया. 35,000 लोग इसमें एक समय पर बैठकर लाइव मैच देख सकते हैं. विश्व कप के बाद इसकी 12,000 अस्थायी सीटों को हटा दिया जाएगा, जिसके बाद इसमें केवल 23,000 लोग ही बैठ पाएंगे. इसमें ग्रुप मैच ही खेले जाएंगे. बाकी स्टेडियम के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें