पेरिस: ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) साल के दूसरे टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन (French Open) के फाइनल में पहुंच गई हैं. फाइनल में उनका सामना चेक गणराज्य की मार्केता वोनड्रोउसोवा (Marketa Vondrousova) से होगा. एश्ले बार्टी ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को मात दी. वोनड्रोउसोवा ने ब्रिटेन की योहाना कोंटा को हराया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड रैकिंग में आठवें पायदान पर काबिज एश्ले बार्टी ने अनिसिमोवा को तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 6-7 (4-7), 6-3, 6-3 से मात दी. बार्टी को अमेरिकी खिलाड़ी ने मुकाबले की शुरुआत से ही कड़ी टक्कर दी. पहला सेट टाई-ब्रेकर तक गया अनिसिमोवा 7-4 से जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना ली. 

यह भी पढ़ें: ICC World Cup के पहले 8 दिन; इंग्लैंड-विंडीज हारे, अफ्रीका पस्त, रोमांच के लिए और क्या चाहिए

दूसरे सेट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वापसी की. हालांकि, शुरुआत में अनिसिमोवा ने 3-0 की बढ़त बना ली, लेकिन बार्टी ने 3-3 से बराबरी की और फिर सेट जीतकर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया. बार्टी तीसरे सेट में फॉर्म में नजर आई. उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी को अधिक मौके नहीं दिए और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. यह मुकाबला कुल एक घंटे और 53 मिनट तक चला. 

दूसरी ओर, अमांडा वोनड्रोउसोवा ने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली कोंटा को सीधे सेटों में 7-5, 7-6 (7-2) से हराया. कोंटा ने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-7 अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस को मात देकर उलटफेर किया था. दूसरी ओर, कोंटा ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पहले सेट के अंतिम क्षणों में वह लड़खड़ा गई. कोंटा दूसरे सेट को टाई-ब्रेकर तक लेकर गई, लेकिन मुकाबला हार गई। यह मैच एक घंटे और 45 मिनट तक चला.