म्यूनिख: भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर (Gaganjeet Bhullar) ने यहां बीएमडब्ल्यू अंतरराष्ट्रीय ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर के 17वें होल में ऐस लगाकर 194,000 यूरो (करीब 1 करोड़ 53 लाख रुपए) की बीएमडब्ल्यू एम8 कार जीत ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भुल्लर पहले दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से छठे स्थान पर बने हुए थे. उन्होंने 10वें होल से शुरुआत की और 17वें होल में ‘एक ही शाट में होल’ में अंक बनाये. इससे उनका कुल स्कोर तीन अंडर हो गया.


भारतीय महिला गोल्फर त्वेसा मलिक और दीक्षा डागर भी इस सत्र में लेडीज यूरोपीय टूर में ‘होल इन वन’ कर चुकी हैं. लेकिन पुरस्कार के लिये कार मिलने से भुल्लर को बड़ा इनाम मिला.



अन्य दो भारतीय खिलाड़ियों में एसएसपी चौरसिया ने दूसरे दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेला. पहले दौर में एक ओवर 73 का स्कोर बनाने वाली चौरसिया ने तीन अंडर 141 के स्कोर से आराम से कट में प्रवेश किया. और शिव कपूर ने पहले दौर में पांच ओवर 77 और दूसरे दौर में 73 का कार्ड खेला जिससे वह कट से चूक गये.


(इनपुट-भाषा)