VIDEO : विराट-धोनी को पछाड़ने वाले हार्दिक पांड्या पर पंजाब का यह मंत्री है `भारी`
हार्दिक पांड्या आठवें नबंर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और इस पायदान पर भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए भी यह टेस्ट में सबसे तेज शतक है.
नई दिल्ली : टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पाल्लेकेले टेस्ट में शानदार 96 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेली. शानदार शतकीय पारी खेलने वाले पांड्या ने इस मैच में दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने 86 गेंदों में शतक पूरा किया और अपने नाम भारत की ओर से पांचवें सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड कर डाला. हार्दिक पांड्या की आतिशी पारी का ही असर था कि एक समय 337/7 के साथ जूझती नजर आ रही टीम इंडिया ने आखिरकार 487 रन बना डाले और टीम इंडिया को इतिहास रचने के करीब ले आए. अपनी इस आतिशी पारी में पांड्या ने 7 छक्के और 8 चौके लगाए.
VIDEO : 85 साल के टेस्ट इतिहास में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बने हार्दिक पांड्या
पांड्या ने 'छक्के' मारने में धोनी-विराट को पछाड़ा
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या ने धुआंधार 108 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.5 रहा. यह हार्दिक पांड्या का तीसरा टेस्ट मैच है. अपने डेब्यू टेस्ट में तीन छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने हार्दिक ने अब इस साल सर्वाधिक छक्कों के मामले में कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. हार्दिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल 26 छक्के जड़े हैं, जबकि विराट कोहली इस 19 सिक्स ही लगा सके हैं. वहीं तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: रवींद्र जडेजा (14), महेंद्र सिंह धोनी (13) और युवराज सिंह (10) हैं.
IND vs SL: हार्दिक पंड्या ने कहा, बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड नहीं देखता
नवजोत सिंह सिद्धू को नहीं पछाड़ पाए पांड्या
हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी के दौरान 7 गगनचुंबी छक्के लगाए. इस तरह से वह भारत की ओर से एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए. पहले नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू हैं, जिन्होंने एक टेस्ट पारी में 8 छक्के लगाए थे. सिद्धू ने यह कारनामा साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में मुकम्मल किया था. सहवाग ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ और हरभजन सिंह ने साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था.
2017 में छक्के जड़ने में चौथे नंबर पर पांड्या
साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में हार्दिक पांड्या भारत की ओर से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. पांड्या अब तक 26 छक्के लगा चुके हैं. भारत की ओर से दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली हैं जो 19 छक्के लगा चुके हैं. पांड्या साल 2017 में दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. पहले तीन नंबरों पर ऑइन मॉर्गन (33 छक्के), ईविन लुईस (32 छक्के) और बेन स्टोक्स (27 छक्के) हैं.
चौथे नंबर पर रहकर भी हैं सबसे आगे
वैसे हार्दिक पांड्या ने इस सभी से बहुत कम गेंदें खेली हैं. पांड्या ने जहां इस दौरान 350 गेंदें खेली हैं. वहीं ऑइन मॉर्गन ने 848, ईविन लुईस ने 552 और बेन स्टोक्स ने 1051 गेंदें खेली हैं. इस लिहाज से पांड्या का छक्के मारने का औसत इन बल्लेबाजों से ज्यादा है.
टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 81वें बल्लेबाज
हार्दिक पांड्या 108 रन बनाकर आउट हो गए. यह उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है. इसके पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 90 था जो उन्होंने साल 2015 में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ अपने 3 फर्स्ट क्लास मैच में बनाया था. हार्दिक पांड्या का यह शतक भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बनाया गया 483वां शतक है. वह टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 81वें बल्लेबाज बन गए हैं.
भारत का पांचवां सबसे तेज शतक
टेस्ट क्रिकेट में पांड्या का यह पहला शतक था. पारी में उन्होंने छह छक्के और छह चौके मारे. टेस्ट में भारत की तरफ से लगाया यह पांचवां सबसे तेज शतक है. भारत की तरफ से इससे पहले सबसे तेज शतक कपिल देव (74 गेंद), मोहम्मद अजहरुद्दीन (74 गेंद), वीरेंद्र सहवाग (78 गेंद) और शिखर धवन (85 गेंद हैं) कपिल देव एक बार 86 गेंदों में भी शतक लगा चुके हैं.
इस मामले में भी नंबर 1 हैं शतक
पांड्या आठवें नबंर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और इस पायदान पर भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए भी यह टेस्ट में सबसे तेज शतक है.
भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार किया ये कारनामा
पुष्पकुमारा के एक ओवर में पांड्या ने दो चौके और तीन छक्के जड़े. इस ओवर से 26 रन आए. ये अब तक भारतीय टेस्ट क्रिकेट का एक ओवर का अधिकतम स्कोर है. बता दें कि आज तक कोई भारतीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में 25 से ज्यादा रन नहीं बना पाया है.
टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय -
26 रन- हार्दिक पांड्या- 446660- पुष्पकुमारा
24 रन- कपिल देव- 006666- हेमिंग
टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है. 2003-04 में साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज के खिलाफ लारा ने एक ओवर में 28 रन जड़े थे.
पांड्या ने सहवाग को छोड़ा पीछे
श्रीलंका के खिलाफ पाल्लेकले टेस्ट के दूसरे दिन पांड्या ने लंच से पहले 108 रन की पारी खेली. उन्होंने लंच से पहले ही ताबड़तोड़ 107 रन ठोक डाले. इसी के साथ ही हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लंच से पहले टेस्ट के किसी भी दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रॉस आईलेट में वीरेंद्र सहवाग ने लंच के पहले 99 रन बनाए थे.
रहाणे-कोहली ने ऐसे मनाया हार्दिक के एक ओवर में 26 रन बनाने का जश्न
गौरतलब है कि पहले टेस्ट की पहली ही पारी में पांड्या ने ये साबित कर दिया है कि उनके कप्तान का फैसला एकदम सही था. अपने टेस्ट डेब्यू में आठवें नंबर पर खेलने आए पांड्या ने शानदार अर्धशतक जड़ खुद को साबित करके दिखाया.
बता दें कि टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट मैच खेलने का मौका दे दिया है. श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में डेब्यू किया है. बड़ौदा के हार्दिक पांड्या गाले टेस्ट में पदार्पण करने के साथ ही भारत के 289वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए.
हार्दिक पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अक्टूबर 2016 में कदम रखा था. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला वनडे में मौका मिला था. अबतक उन्होंने 17 वनडे में 41.28 की औसत से बल्लेबाजी की है, साथ ही 19 विकेट भी हासिल किए हैं. हालांकि टी-20 इंटरनेशनल में वह बल्ले से ज्यादा सफल नहीं रहे हैं.