नई दिल्ली :  भारत ने बल्ले और गेंद से एकतरफा दमदार प्रदर्शन करते हुए गॉल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को श्रीलंका को 304 रनों से करारी मात दी. भारत ने मेजबान टीम के सामने चौथी पारी में 550 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंकाई टीम हासिल नहीं कर पाई और चौथे दिन ही 245 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. यह भारत की विदेशी धरती पर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है, वहीं श्रीलंका की सबसे बड़ी हार.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका को गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में 304 रन से मात देने के एक दिन बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी जीत का जश्न चिल आउट करके मना रहे हैं. पहले रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों के साथ फीफा वीडियो गेम खेलने की तस्वीर शेयर की और उसके बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने पूल मस्ती की तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन इन सब तस्वीरों में से हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 



इस मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी पूल में मस्ती करते नजर आए. यूं तो टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने अपनी तस्वीरें शेयर की, लेकिन इन सब खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी की तस्वीर सबसे ज्यादा शेयर हो रही है. हार्दिक की ये तस्वीर बॉलीवुड के कई सितारों को टक्कर दे रही है. हार्दिक अपनी इस तस्वीर में शर्टलेस होकर पूल के अंदर खड़े हैं.



बता दें कि टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट मैच खेलने का मौका दे दिया है. श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में डेब्यू किया है. बड़ौदा के हार्दिक पांड्या गाले टेस्ट में पदार्पण करने के साथ ही भारत के 289वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए.



हार्दिक पंड्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अक्टूबर 2016 में कदम रखा था. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला वनडे में मौका मिला था. अबतक उन्होंने 17 वनडे में 41.28 की औसत से बल्लेबाजी की है, साथ ही 19 विकेट भी हासिल किए हैं. हालांकि टी-20 इंटरनेशनल में वह बल्ले से ज्यादा सफल नहीं रहे हैं.



टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को ड्रॉप कर हार्दिक पांड्या को जगह दी. जब विराट ने पांड्या को टेस्ट की डेब्यू कैप पहनाई तो उनके इस फैसले से हर कोई हैरान था.



ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में और वेस्टइंडीज में भी कुलदीप यादव अपना लोहा मनवा चुके हैं. उन्हें 'मैच विनर' तक कहा जाने लगा. ऐसे में विराट का कुलदीप को बाहर बैठाकर पांड्या को टेस्ट में खिलाना सभी को अटपटा लग रहा था, लेकिन पहले टेस्ट की पहली ही पारी में पांड्या ने ये साबित कर दिया है कि उनके कप्तान का फैसला एकदम सही था. अपने टेस्ट डेब्यू में आठवें नंबर पर खेलने आए पांड्या ने शानदार अर्धशतक जड़ खुद को साबित करके दिखाया.



भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगता है कि ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर बेन स्टोक्स के नक्शे कदमों पर चलने के लिए जरूरी कौशल मौजूद है. कोहली ने पांड्या की विशेष तारीफ की. उन्होंने पांड्या की दूसरी पारी में गेंदबाजी के अलावा उनके पदार्पण अर्धशतकीय पारी की भी प्रशंसा की.



कोहली ने कहा, ‘‘पहली पारी में, उसे गेंदबाजी करने का इतना मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे लगता है कि दूसरी पारी में उसने उस विकेट पर काफी अच्छी गेंदबाजी की जिस पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी और उसने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की.’’



पांड्या ने कप्तान के इस फैसले का मान रखते हुए पहले मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला पचासा जड़ा. पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ पांड्या ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी कर लिया है, जो आजतक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है. पांड्या ने अपने नाम रिकॉर्ड के तौर पर एक ऐसा करिश्मा किया है, जिसे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं. दरअसल, हार्दिक पांड्या ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में तीन छक्के जड़े हैं.



बता दें कि दूसरे सत्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हार्दिक पांड्या (50) और रवींद्र जड़ेजा (15) ने आठवें विकेट के लिए 22 रन ही जोड़े थे कि 517 के कुलयोग पर प्रदीप ने जड़ेजा को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. जडेजा के बाद मोहम्मद समी (30) ने पांड्या के साथ नौवें विकेट लिए 62 रनों की अर्धशतकीय पारी कर टीम को 579 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर लाहिरु कुमारा ने समी को उपुल थारंगा के हाथों कैच आउट कर टीम का नौंवा विकेट भी गिराया. इसके बाद 600 के कुलयोग पर कुमारा की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा के हाथों पांड्या के कैच आउट होने के साथ ही भारतीय पारी समाप्त हो गई.



चैंपियंस ट्रॉफी में पांड्या को मिली थी वाहवाही 


हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी तूफानी पारी के दौरान 43 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 बनाए थे. इस दौरान उनका रनआउट होना चर्चा का विषय रहा था. 


आईपीएल में भी पांड्या ने दिखाया था दम 


इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के तौर पर शानदार खिलाड़ी साबित हुए हैं. स्लॉग ओवर्स में तो वे तो सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की टीम ने कई मौकों पर बड़े से बड़े लक्ष्य को अगर बौना साबित किया है तो उसमें हार्दिक पांड्या का अहम रोल रहा है. आईपीएल में स्लॉग ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक रेट 300 का रहा है. इसके अलावा उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग टीम के लिए बोनस रही है.