हरमनप्रीत के बाद अब विकेटकीपर सुषमा वर्मा को डीएसपी की नौकरी हुई ऑफर
आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा विकेटकीपर सुषमा वर्मा को हिमाचल सरकार ने डीएसपी की नौकरी का प्रस्ताव दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सुषमा ने राज्य की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाए हैं.
शिमला: आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा विकेटकीपर सुषमा वर्मा को हिमाचल सरकार ने डीएसपी की नौकरी का प्रस्ताव दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सुषमा ने राज्य की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाए हैं.
शिमाला में पैदा हुईं सुषमा राज्य की तरफ से राष्ट्रीय महिला टीम में जगह बनाने वाली पहली खिलाड़ी हैं. वह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) अकादमी धर्मशाला से निकली हुई खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.
गौरतलब है कि विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों 9 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन बेहतर प्रदर्शन के चलते भारत ने लोगों का दिल जीत लिया.