Hockey World Cup 2023: भारत के कोच ग्राहम रीड ने गुरुवार को कहा कि मेजबान टीम को स्पेन के कम अनुभवी खिलाड़ियों से टूर्नामेंट के पहले मैच में चिंतित होना चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अनुभव को जरूरत से ज्यादा तवज्जो दी जाती है. स्पेन के अधिकांश खिलाड़ियों ने 100 से कम अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जबकि भारत के पास 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अनुभवी खिलाड़ियों और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पेन के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए भारत तैयार


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीड ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि अनुभवी खिलाड़ी होने पर आप शानदार प्रदर्शन करोगे. उन्होंने कहा कि मैच के बाद ‘सर्वश्रेष्ठ’ हॉकी खेलने की जगह कोई चीज नहीं ले सकती. रीड ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह हमारा घरेलू वर्ल्ड कप है, हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. हमें लगता है कि हम यह टूर्नामेंट जीत सकते हैं और इसके लिए ऐसा करना जरूरी है.’


कोच ने बताया ये खतरनाक प्लान 


भारत के कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘कभी-कभी इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में अनुभवी को जरूरत से ज्यादा तवज्जो दी जाती है. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा और यह महत्वपूर्ण है. स्पेन से सतर्क रहिए क्योंकि वे जितना सोचते हैं उससे कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उनके लिए गंवाने के लिए कुछ नहीं है और आपको उनसे सतर्क रहना होगा. यह वास्तविकता है.’


मौके का फायदा उठाकर मैच जीतने की कोशिश 


दुनिया की छठे नंबर की टीम भारत अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार को पूल ए मैच में नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्पेन के खिलाफ करेगा. टीम को इसके बाद 15 जनवरी को इंग्लैंड और 20 जनवरी को वेल्स से भिड़ना है. कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि यह भारतीय खिलाड़ियों के पास स्वदेश में विश्व कप जीतने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा, ‘भारत में खेलना फायदे की स्थिति है क्योंकि दर्शक हमारा समर्थन करेंगे. विश्व कप बेहद महत्वपूर्ण है, यह प्रत्येक चार साल में होता है. आपको नहीं पता कि आपको कब दोबारा भारत की ओर से विश्व कप में खेलने का मौका मिलेगा. आपको मौके का फायदा उठाकर मैच जीतने की कोशिश करनी होगी.’


स्पेन के खिलाफ मैच अच्छे थे


दुनिया के शीर्ष ड्रैग फ्लिकर में शामिल हरमनप्रीत ने कहा कि मैच के बाद विरोधी टीम के खिलाफ सही रणनीति लागू करना टीम के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण साबित होगा. भारत के कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘अधिकांश टीम मिश्रित रणनीति बनाकर खेलती हैं. जब जितना जल्दी पढ़ पाएंगे कि हमारे विरोधी कैसे खेल रहे हैं उतना हमारे प्रदर्शन के लिए बेहतर होगा.’ हरमनप्रीत ने कहा, ‘पिछले साल प्रो लीग में स्पेन के खिलाफ मैच अच्छे थे और हमने अच्छा प्रदर्शन किया. हमारा प्रयास है कि उस ढांचे को जारी रखें और अपनी योजनाओं को अच्छी तरह लागू करें जो हम कर रहे हैं.’ एफआईएच के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए हरमनप्रीत ने कहा कि टीम की कप्तानी करते हुए वह दबाव में नहीं हैं, जबकि उन्होंने अपने प्रदर्शन के स्तर को भी बरकरार रखा है.


(Source Credit - PTI)