मेलबर्न में होगा चमत्कार! भारत के पास टेस्ट जीतने का मौका, MCG में ऐसा है रन चेज का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12579185

मेलबर्न में होगा चमत्कार! भारत के पास टेस्ट जीतने का मौका, MCG में ऐसा है रन चेज का रिकॉर्ड

Highest Successful Run-Chase in MCG: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रोमांचक हो गया है. टीम इंडिया ने गेंदबाजों के दम पर मैच में वापसी कर ली है. वह अब सिर्फ मैच ड्रॉ कराने के बारे में नहीं, बल्कि मैच जीतने के लिए भी सोच सकता है.

मेलबर्न में होगा चमत्कार! भारत के पास टेस्ट जीतने का मौका, MCG में ऐसा है रन चेज का रिकॉर्ड

Highest Successful Run-Chase in MCG: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रोमांचक हो गया है. टीम इंडिया ने गेंदबाजों के दम पर मैच में वापसी कर ली है. वह अब सिर्फ मैच ड्रॉ कराने के बारे में नहीं, बल्कि मैच जीतने के लिए भी सोच सकता है. इसके लिए टीम इंडिया को चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 और भारत ने 369 रन बनाए. कंगारू टीम को पहली पारी में 105 रनों की लीड मिली और दूसरी पारी में उसने 250 से ज्यादा रनों की लीड हासिल कर ली है. 

ऑस्ट्रेलिया के पास बड़ी बढ़त

मैच में अभी एक दिन का पूरा खेल बाकी है और टीम इंडिया अगर तूफानी बल्लेबाजी करती है तो मैच को जीत सकती है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्त नहीं हुई है. उसने चौथे दिन स्टंप तक 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं और उसके खाते में 333 रनों की लीड है. ऐसे में अब देखना है कि टीम इंडिया को कितने रन का लक्ष्य मिलता है, लेकिन उससे पहले हम आपको मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रन चेज का रिकॉर्ड बता रहे हैं.

इंग्लैंड के नाम महारिकॉर्ड

मेलबर्न में सबसे सफल रन-चेज का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. उसने 1928 में 332 रन बनाकर मैच को जीत लिया था. इस ग्राउंड पर 34 सफल चेज में से इंग्लैंड (8) और ऑस्ट्रेलिया (21) ने इसे 29 बार हासिल किया है. फरवरी 1953 में साउथ अफ्रीका ने 295 रनों का पीछा करते हुए छह विकेट से जीत हासिल की थी. जहां तक ​​एशियाई टीमों का सवाल है, केवल भारत ने एक बार यह उपलब्धि हासिल की है. उसने दिसंबर 2020 में यहां 70 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था. 21वीं सदी में भारत को छोड़कर केवल साउथ अफ्रीका की टीम ही रन चेज करते हुए जीती थी. उसने 2008 में 183 रन बनाकर मैच को जीत लिया था.

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर से मिलकर भावुक हुए नीतीश रेड्डी के पिता, सजदे में झुक गया सिर, इमोशनल Video

मेलबर्न में टॉप-5 सफल रन चेज

1928- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया- 332/7
1895- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया- 298/4
1953- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया- 297/4
1929- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 287/5
1908- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया- 282/9

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे जसप्रीत बुमराह, तोड़ दिया कपिल देव का 41 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत के लिए असंभव नहीं

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में 19 सफल रन-चेज हुए हैं. भारत ने 12 बार ऐसा किया है. टॉप-11 रन चेज में भारत के 9 हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारत ने दो बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य और एक बार 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है. जनवरी 2021 में ऐतिहासिक ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत ने 328 रन का लक्ष्य हासिल किया था. यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में अब तक का सबसे सफल रन चेज है. 2003 में भारत ने एडिलेड ओवल में पहली पारी में राहुल द्रविड़ के दोहरे शतक के बाद 230 रन का लक्ष्य हासिल किया था.

Trending news