HS Prannoy vs Brian Yang: खेल के मैदान या कोर्ट पर कभी-कभार अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिसकी वजह से मुकाबला रोकना पड़ता है. लेकिन हाल ही में एक बैडमिंटन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते मुकाबले को पहले 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक रोकना पड़ा. फिर खेल शुरू हुआ, लेकिन चंद मिनटों बाद ही मैच स्थगित करना मजबूरी हो गई. इसका कारण जान हर कोई हैरान रह गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थगित हुआ मैच


मलेशिया ओपन 2025 में भारत के टॉप शटलर एचएस प्रणय और कनाडा के ब्रायन यांग के बीच मुकाबला में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जो आमतौर पर नहीं होता. कुआलालंपुर के एक्सियाटा एरिना में खेला जा रहा राउंड ऑफ 32 पुरुष सिंगल्स मैच दो घंटे से अधिक समय तक रुका रहा. इसके बाद खेल शुरू जरूर हुआ, लेकिन कुछ ही मिनटों में फिर मैच को स्थगित कर दिया गया.


हैरान करने वाली वजह आई सामने


साल के पहले बड़े बैडमिंटन इवेंट के पहले ही दिन खेल जगत तब हैरान रह गया, जब छत से पानी गिरने के चलते मैच रद्द करना पड़ा. भारतीय शटलर प्रणय कोर्ट 3 पर कनाडाई प्लेयर का सामना कर रहे थे, तभी छत से पानी के छींटे पड़ने लगे और खेल रोकना पड़ा. दोनों खिलाड़ी खेल में इस तरह की रुकावट से काफी नाराज नजर आए. उन्होंने मैच रेफरी के पास जाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. हालांकि, समस्या का कोई समाधान नहीं निकला, जिसके बाद रेफरी ने मैच को स्थगित करने का निर्णय लिया.



आज पूरा होगा मैच


जब पहली बार खेल रोका गया तब प्रणय मैच में आगे चल रहे थे. भारतीय स्टार ने पहला सेट 21-12 से जीता और दूसरे गेम में 6-3 से आगे चल रहे थे. खिलाड़ियों के कोर्ट में वापस लौटने से पहले दो घंटे से ज्यादा समय तक खेल रोका गया. हालांकि, दोबारा सिर्फ 5 मिनट का खेल ही हो पाया था कि छत से फिर से पानी टपकने के कारण मैच को स्थगित कर दिया गया है. अब यह मैच बुधवार (8 जनवरी) को पूरा होगा. अभी तक के खेल के बाद भारतीय शटलर दूसरे सेट में 11-9 से आगे चल रहे हैं.