IND vs AUS Paris Olympic Hockey Match : हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में पेरिस ओलंपिक में हॉकी खेल रही भारतीय टीम ने कमाल ही कर दिया है. ऑस्ट्रलिया के खिलाफ हुए मैच में भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की. भारतीय हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया पर यह जीत ओलंपिक के इतिहास में 52 साल बाद मिली है. इस जीत की खास बात यह रही कि एस्ट्रो टर्फ पर भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में हराया. 1972 में जब भारत को जीत मिली थी, तब मैच ग्रास ग्राउंड पर होते थे. हरमनप्रीत की सेना ने मेडल जीतने की पक्की दावेदारी भी पेश कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआत से भारत ने बनाई बढ़त


भारतीय खिलाड़ियों ने मैच की शुरुआत में ही अपने तेवर साफ करते हुए आक्रामक खेल दिखाना शुरू कर दिया था. भारत के इरादे साफ थे कि किसी भी हाल में ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने नहीं देंगे. नतीजन पहले क्वार्टर में भारत ने दो गॉल दागकर बड़ी बढ़त बना ली. पहला गोल अभिषेक ने दागा, जबकि दूसरे गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह से देखने को मिला, जब भारत को पेनल्टी कॉर्नर का भरपूर फायदा उठाया. हरमनप्रीत सिंह का यह पेरिस ओलंपिक में पांचवां गोल भी रहा.


ऑस्ट्रेलिया ने की वापसी


हाफ टाइम तक भारत ने 2-1 से बढ़त बनाए रखी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने एक गोल करके वापसी की उम्मीद जगाई. लेकिन भारत ने तब तक एक और गोल दाग दिया. इस बार भी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ही थे, जिन्होंने भारत को 3-1 से आगे कर दिया. हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील किया. हरमनप्रीत सिंह से पेरिस ओलंपिक में यह छठा गोल फैंस को देखने को मिला. तीसरा क्वार्टर खत्म होने तक भारत लीड में रहा. 


भारत को मिली जीत


चौथे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया को शानदार खेल के बाद पेनल्टी कॉर्नर मिला और ब्लेक गोवर्स ने मैच के 5 मिनट शेष रहते हुए स्कोर को 3-2 कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के पास यहां से मैच को बराबरी पर ले जाने का  शानदार मौका था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा होने नहीं दिया. आखिरी कुछ सेकंड में ऑस्ट्रेलिया ने बराबरी का गोल करने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन गोल नहीं कर पाए. अंत में एक रेफरल हुआ, लेकिन यह बेकार गया. मैच में भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश की अद्भुत गोलकीपिंग ने भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने कई अहम मौकों पर भारत के लिए गोल का बचाव किया.  ऑस्ट्रेलिया पर जीत से भारत अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.


12वीं बार आमने-सामने रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया


ओलंपिक पुरूष हॉकी में 1972 म्युनिख खेलों के बाद भारत की आस्ट्रेलिया पर यह पहली जीत है. आखिरी बार भारत ने सिडनी ओलंपिक 2000 में 2-2 से ड्रॉ खेला था. तोक्यो ओलंपिक 2020 में आस्ट्रेलिया ने भारत को ग्रुप स्टेज में 7-1 से हराया था. ओलंपिक में दोनों टीमों के बीच यह 12वीं भिड़ंत थी. भारतीय हॉकी टीम चार बार जीती है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास छह जीत हैं. दो मुकाबले ड्रॉ रहे.


भारत का अब तक का सफर 


पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के अब तक के सफर की बात करें तो बेहद शानदार रहा यही. भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया और फिर अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. इसके बाद आयरलैंड पर 2-0 से जीत दर्ज की. फिर बेल्जियम ने 2-1 से रौंदा और अब ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने लगातार दो जीत के साथ शुरुआत की थी. अर्जेंटीना को 1-0 और आयरलैंड को 2-1 से हराया. इसके बाद बेल्जियम ने ऑस्ट्रेलिया को 6-2 से हराया और फिर न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया और अब भारत से हार का झेलनी पड़ी.