कुआलालम्पुर: भारतीय महिला हॉकी टीम ने श्रीलंका जारी चौथे मैच में गुरुवार को मेजबान मलेशिया को 1-0 से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 अपने नाम कर ली. सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ने पहला, दूसरा और चौथा मैच क्रमश: 3-0 से, 5-0 और 1-0 से जीता था. तीसरा मैच 4-4 से ड्रॉ रहा था. भारत के लिए पांचवें मैच में नवजोत कौर ने 35वें मिनट में एकमात्र गोल दागा.


टीम के कोच शूअर्ड मरिने ने कहा, "हम टीम के इस प्रदर्शन से खुश हैं. हमने शॉट्स और पेनाल्टी कॉर्नर के साथ पर्याप्त मौके बनाए लेकिन कम जगह में पेनाल्टी कॉर्न को गोल में तब्दील करने पर हमें काम करना होगा."


उन्होंने कहा, "इस दौरे से हमें यह सीखने को मिला कि मलेशिया जैसी टीमों के खिलाफ रक्षात्मक रूप से कैसे खेलना हैं. इसके अलावा हमारे युवा खिलाड़ियों को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्राप्त हुआ, जिससे टीम को आगे मदद मिलेगी."


भारतीय टीम शुक्रवार को स्वदेश लौटेगी.


(इनपुट-आईएएनएस)