Neeraj Goyat vs Whindersson Nunes: भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत ने शुक्रवार को टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की. उन्होंने ब्राजीलियाई सनसनी व्हर्टसन नूनेस को शानदार सुपर-मिडिलवेट मुकाबले में हरा दिया. नीरज का यह मैच माइक टायसन और जैक पॉल के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले हुआ.  टायसन के मैच पर दुनिया भर के फैंस की नजरें हैं. नेटफ्लिक्स इस इवेंट का आयोजन कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीरज ने दर्ज की एकतरफा जीत


नीरज गोयत और व्हर्टसन नूनेस के बीच मुकाबला 165 पाउंड वजन वर्ग में हुआ. छह राउंड के इस गैर-खिताबी मुकाबले में नीरज गोयत ने सर्वसम्मति से 60-54 के अंतर से जीत हासिल की. देश के प्रमुख मुक्केबाजों में से एक और WBC एशियाई खिताबधारी गोयत ने पहले राउंड से ही ब्राजीलियाई बॉक्सर पर अपना दबदबा बना लिया. पहले से लेकर आखिरी राउंड तक वह हावी रहे.


ये भी पढ़ें: ​अविश्वसनीय: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं बिकेंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी, नाम जानकर मायूस हो जाएंगे फैंस!


शानदार फॉर्म में नीरज


भारतीय मुक्केबाज नीरज गोयत ने एकतरफा मुकाबला खेला, जिसमें उन्होंने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा. 33 वर्षीय बॉक्सर ने अपने पिछले पांच मैचों में से चार जीते हैं. उन्होंने पिछले साल दूसरे दौर में फाकोर्न ऐम्योद पर जीत हासिल की थी. उनके प्रतिद्वंद्वी नूनेस ने हाल ही में अपना प्रोफेशनल बॉक्सिंग में डेब्यू किया. इसमें वे मिसफिट्स बॉक्सिंग प्राइम कार्ड में नाथन बार्टलिंग से हार गए. ब्राजीलियाई मुक्केबाज सिर्फ प्रदर्शनी मुकाबलों में ही नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: चौंकिए मत...13 साल के प्लेयर पर आईपीएल ऑक्शन में लगेगी बोली, यह खिलाड़ी है सबसे उम्रदराज


कौन हैं टायसन से भिड़ने वाले जैक पॉल?


माइक टायसन बनाम जेक पॉल की बात करें तो यह हाल के दिनों में मुक्केबाजी में सबसे बड़े मुकाबलों में से एक है. 58 वर्षीय मुक्केबाजी के दिग्गज माइक टायसन और 27 वर्षीय यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जेक पॉल एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. जैक पॉल एक स्टार यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन से ज्यादा फोलोअर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैक पॉल की कुल संपत्ति 80 मिलियन डॉलर आंकी गई है. पॉल ने 2018 में अपना बॉक्सिंग करियर शुरू किया और उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 10-1 है.