लुसाने: भारत ने इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के 2023 में होने वाले सीजन की मुंबई में मेजबानी करने के लिये मंगलवार को अपना दावा पेश किया. इस सत्र में 2030 शीतकालीन ओलंपिक के मेजबान शहर का चुनाव किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और आईओसी सदस्य नीता अंबानी ने आईओसी की संचालन संस्था के 134वें सत्र से इतर आईओसी प्रमुख थॉमस बाक को औपचारिक बोली पत्र सौंपा.



बत्रा ने कहा, ‘‘भारत 2022-23 में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा और भारतीय खेलों के लिये इससे बेहतर क्या हो सकता है कि इस अवसर पर संपूर्ण ओलंपिक समुदाय-परिवार भारत में उपस्थित रहे.’’


बत्रा का बुधवार को सत्र के दौरान नया आईओसी सदस्य चुना जाना भी तय है.


भारत पहले वर्तमान सत्र की मेजबानी चाहता था लेकिन वह इटली के शहर मिलान से पिछड़ गया था. बाद में इटली ने 2026 शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावा पेश करने का फैसला किया जिससे मिलान में यह सत्र आयोजित नहीं हो पाया. मिलान को सोमवार को 2026 शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी सौंपी गयी.


भारत ने इससे पहले 1983 में नयी दिल्ली में आईओसी सत्र की मेजबानी की थी.


(इनपुट-भाषा)