नई दिल्ली: विराट कोहली के हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया जिसमे विराट कोहली, पाकिस्तान में, कराची से एक शख्स मुस्तफा सोहैल ने इस वीडियो को अपलोड किया है. क्लिप में, आप एक पिज्जा जॉइंट में शख्स को काम करते देखेंगे जो बिलकुल भारतीय कप्तान कोहली की तरह ही नजर आ रहा है. 



पिज्जा बना रहे व्यक्ति के नयन-नख्श, दाढ़ी, होंठ भौंहे हुबहू विराट कोहली जैसी लग रही हैं. अगर आप अचानक इस वीडियो को देखेंगे तो आपको कोहली और यह शख्स एक जैसे ही नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें- विराट कोहली के लिए फ्रांस से आता है पानी, एक बोतल का खर्च जानकर हो जाएंगे हैरान


...जब अनुष्का के सामने विराट कोहली की आंखों में आ गए थे आंसू, विराट का खुलासा!- WATCH VIDEO