Vinesh Phogat Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर खेल पंचाट (कैस) का फैसला मंगलवार (12 अगस्त) को आने वाला है. इससे पहले विनेश ने पेरिस को छोड़ने का फैसला कर लिया. फैसले के इंतजार में वह भारी मन से स्वदेश लौट चुकी हैं. पिछले मंगलवार को महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली विनेश को वजन अधिक होने के कारण फाइनल से बाहर कर दिया गया था. इस फैसले के खिलाफ उन्होंने अपील की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रॉन्ज मेडलिस्ट के साथ लौट रहीं विनेश


विनेश फोगट पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन के बाद ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत के साथ भारत लौट रही हैं. मंगलवार सुबह 10:30 बजे तक उनके इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में सैकड़ों लोग पहुंच सकते हैं. इसके लिए तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई हैं.


ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: दुनिया में सबसे ज्यादा मेडल जीतकर इस देश ने मचा दिया तहलका, 71वें स्थान पर रहा भारत


संयुक्त सिल्वर मेडल की मांग


विनेश ने क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज के साथ संयुक्त सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की है. दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने विनेश का समर्थन किया है, जिसमें जापान के ओलंपिक चैंपियन रेई हिगुची, अमेरिकी फ्रीस्टाइल पहलवान जॉर्डन बरोज, भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश शामिल हैं. विनेश की कानूनी टीम में फ्रांसीसी वकील और भारतीय वरिष्ठ वकील शामिल हैं.
अगर विनेश के पक्ष में फैसला आता है तो उन्हें संयुक्त सिल्वर मेडल दिया जाएगा.


 



 


ये भी पढ़ें: ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत लौटी हॉकी टीम, एयरपोर्ट में हुआ जोरदार स्वागत


सीएएस ने विनेश से पूछे 3 सवाल


इससे पहले फैसला देने से पहले सीएएस के जज ने विनेश फोगाट से तीन सवाल पूछे हैं. भारतीय पहलवान को 12 अगस्त की शाम तक ईमेल के जरिए जवाब देना होगा. सीएएस ने गेंद अब विनेश के पाले में फेंक दिया है. उसने उलझाने वाले सवाल पूछे हैं.


विनेश से सीएएस के 3 सवाल:


1. क्या आपको इस नियम की जानकारी थी कि आपको अगले दिन भी वजन देना है?
2. क्या वर्तमान सिल्वर मेडल विजेता क्यूब की पहलवान आपके साथ अपना सिल्वर मेडल शेयर कर लेंगी?
3. आपको इस अपील का फैसला सार्वजनिक घोषणा से चाहिए या आपको गोपनीय तरीके से निजी तौर पर बता दिया जाए?