MI vs GT: गुजरात टाइटंस ने फाइनल का टिकट किया पक्का, मुंबई को 62 रनों से दी पटकनी

मोहिद खान May 27, 2023, 00:34 AM IST

IPL 2023 Qualifier 2 Live: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर (IPL 2023 Qualifier 2) मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया. दोनों टीमें इस बड़े मुकाबले के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में आमने-सामने थी.

IPL 2023 Qualifier 2 GT vs MI Live: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर (IPL 2023 Qualifier 2) मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया. दोनों टीमें इस बड़े मुकाबले के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में आमने-सामने थी. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट पक्का किया.

नवीनतम अद्यतन

  • गुजरात टाइटंस ने फाइनल का टिकट किया पक्का

    आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर (IPL 2023 Qualifier 2) मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 171 रनों पर ही ढेर हो गई. फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

  • गुजरात टाइटंस ने फाइनल का टिकट किया पक्का

    आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर (IPL 2023 Qualifier 2) मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 171 रनों पर ही ढेर हो गई. फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

  • 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर

    234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की पारी लड़खड़ा गई है. मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए हैं. हालांकि सूर्यकुमार यादव अभी क्रीज पर हैं.

     

  • मुंबई इंडियंस को मिला 234 रनों का लक्ष्य

    शुभमन गिल ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाकर आकर्षक शतकीय पारी खेली, जिससे गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में तीन विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन बनाए और इस बीच लंबे शॉट खेलने की अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के लगाए. गिल ने इस बीच साई सुदर्शन (31 गेंदों पर 43 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 138 रन की साझेदारी की. कप्तान हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन का योगदान दिया.

  • शुभमन गिल का तीसरा आईपीएल शतक

    गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के ओपनर शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 का तीसरा शतक जड़ दिया है. शुभमन गिल इस मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों पर भारी पड़ रहे हैं.

  • 10 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर

    गुजरात टाइटंस के ऑपनर शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 10 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस ने 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं.

  • 5 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर

    गुजरात टाइटंस के ऑपनर्स शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है. 5 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस ने बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं.

  • मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस

    आईपीएल 2023 के क्वॉलीफायर-2 में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीत लिया है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

  • 8 बजे से खेला जाएगा क्वालीफायर-2

    बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. टॉस के लिए अब दोनों कप्तान 7:45  बजे मैदान पर उतरेंगे और मुकाबले की शुरुआत 8 बजे से होगी.

  • अहमदाबाद से आई अच्छी खबर

    मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अहमदाबाद में बारिश रुक गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं.

  • अहमदाबाद में शुरू हुई तेज बारिश

    क्वॉलीफायर-2 मैच से पहले अहमादाबाद में तेज बारिश शुरू हो गई है. इस समय ग्राउंड पर कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं है.

  • मुंबई से पार पाना गुजरात के लिए आसान नहीं, रिकॉर्ड देख बढ़ जाएगी पांड्या की टेंशन!

    आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भले ही यह मैच गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड पर  होना है, लेकिन ये आंकड़े रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के पक्ष में हैं. बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम 2017 के बाद से कोई भी मैच प्लेऑफ में नहीं हारी है.

  • MS Dhoni: किसी और का कचरा लेकर... धोनी की कप्तानी पर मैथ्यू हेडन ने दिया ये चौंकाने वाला बयान

    चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 10वीं बार अपनी टीम को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया है. ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी के फैन हो गए हैं. मैथ्यू हेडन ने एमएस धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

  • मुंबई इंडियंस के शानदार आंकड़े (Mumbai Indians)

    मुंबई इंडियंस की टीम 2017 के बाद से कोई भी मैच प्लेऑफ में नहीं हारी है. टीम को 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स से क्वालीफायर-1 में हार मिली थी. हालांकि, इसके बाद भी मुंबई ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही. इसके बाद से अब तक मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में कोई हरा नहीं पाया है. मुंबई 2017 के बाद 2019, 2020 और मौजूदा सीजन 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है. इस दौरान टीम ने 7 प्लेऑफ मैच खेले हैं और सभी जीते हैं.

  • लीग राउंड में दोनों टीमों का प्रदर्शन (GT vs MI)

    आईपीएल 2023 के लीग राउंड में 10 मैच जीतकर गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में 20 अंकों के साथ टॉप पर रही थी. वहीं, मुंबई इंडियंस ने अपने 14 मैच में 8 मैच में जीत हासिल करते हुए 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रही थी.

  • गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (IPL 2023 Qualifier-2)

    मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का क्वालीफायर मैच शुक्रवार(26 मई) को खेला जाना है. इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के साथ फाइनल का टिकट कटाना चाहेंगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link