IPL 2023, PBKS vs RR: राजस्थान से हारा पंजाब, प्लेऑफ की टूट गई उम्मीद

IPL 2023, PBKS vs RR Live Updates: शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स का आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में सफर हार से समाप्त हो गया. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 4 विकेट से मात दी.

IPL 2023, PBKS vs RR Live Score: पंजाब किंग्स टीम का आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) में सफर हार से समाप्त हो गया. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम को पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से मात दी. पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए. इसके बाद राजस्थान ने 2 गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए भी प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव है. पॉइंट्स टेबल में पंजाब 12 अंकों के साथ 8वें जबकि राजस्थान 14 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है. 

नवीनतम अद्यतन

  • आईपीएल 2023 से बाहर होने पर शिखर धवन का फूटा गुस्सा, इन खिलाड़ियों को बताया हार का जिम्मेदार!

    धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पंजाब के कप्तान निराश दिखाई दिए.

  • राजस्थान से हार के साथ खत्म हुआ इस दिग्गज का करियर, जल्दी करेगा संन्यास का ऐलान!

    पंजाब किंग्स टीम को आईपीएल-2023 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से हरा दिया.

  • पंजाब का सफर हार से समाप्त, राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से दी मात

    पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल-2023 के मुकाबले में 4 विकेट से मात दी.

  • प्लेऑफ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे धोनी? CSK कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान!

    चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. इस मैच से पहले CSK कोच ने उनके खेलने को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. 

  • WTC फाइनल में ये खिलाड़ी लेगा बुमराह की जगह? थर-थर कांपते हैं बल्लेबाज

    जसप्रीत बुमराह चोट के कारण WTC फाइनल मैच का हिस्सा नहीं हैं. इस बीच एक खिलाड़ी ने आईपीएल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया.

  • 24 साल का ये गेंदबाज बनेगा भारत का फ्यूचर स्टार, दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

    इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर बार की तरह ही कई युवा खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. इस बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने एक फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी को भारत का सितारा बताया है.

  • बेंच पर बैठे-बैठे खत्म हो रहा इस खिलाड़ी का करियर, अब संन्यास ही बचा ऑप्शन!

    एक खिलाड़ी आईपीएल के मौजूदा सीजन में केवल एक मौके का इंतजार ही करता रह गया, लेकिन उसकी मुराद पूरी नहीं हो पाई.

  • MI के इस खिलाड़ी ने टीम को सरेआम दिया धोखा, भारतीय दिग्गज का जमकर फूटा गुस्सा!

    मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक का आईपीएल 2023 सीजन उतार चढ़ाव भरा रहा है. टीम ने 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हासिल कर लिए हैं और टीम तालिका में पांचवें पायदान पर है. इस बीच एक पूर्व दिग्गज ने एक खिलाड़ी को लेकर जमकर गुस्सा निकाला है.

  • WTC फाइनल से पहले विराट ने 'दुश्मन' को बता दिया अपना सबसे बड़ा राज, हाथ से फिसल ना जाए ट्रॉफी!

    विराट ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले अपने ही 'दुश्मन' को एक राज खोल दिया.

  • प्लेऑफ से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल

    आईपीएल 2023 के 66वें मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर है. मैच शुरू होने से तुरंत पहले राजस्थान के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम का एक मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो गया है और इस मैच में नहीं खेलेगा.

  • पाकिस्तान से कोई सीरीज नहीं खेलने वाली भारतीय टीम, BCCI ने कर दिया कन्फर्म!

    एशिया कप को लेकर जारी विवाद के बीच ऐसी रिपोर्ट आई कि भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा, BCCI ने इसे लेकर पुष्टि कर दी है. 

  • वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई का बड़ा अपडेट, इस दिन हो जाएगा पूरे शेड्यूल का ऐलान!

    वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में होना है, लेकिन इसका आयोजन किस दिन से और कब तक होगा इसका अभी कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. इसी को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

  • फॉर्म में लौटी मुंबई इंडियंस के लिए आई बुरी खबर, मैच जीतने के बाद भी प्लेऑफ से होगी बाहर!

    आईपीएल 2023 में अब तक 65 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सभी टीमों को अपना अब सिर्फ लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलना है. इस बीच मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम अपना आखिरी मैच जीतने के बाद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है.

  • शतक ठोकने के बाद विराट ने पत्नी नहीं इस शख्स को किया याद, कनेक्शन है बेहद खास

    आईपीएल 2023 के हुए 65वें मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. यह उनके आईपीएल करियर का छठा शतक है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. मैच के बाद कोहली ने अपने सबसे बेहतरीन दोस्त को याद किया.

     

  • WTC Final: विराट कोहली ने WTC फाइनल से पहले भरी हुंकार, अपने बयान से मचाया तहलका!

    विराट अगले महीने होने वाले WTC फाइनल मैच में अपने बल्ले से धमाल मचाने को बेताब दिख रहे हैं.

  • WTC Final: विराट कोहली ने WTC फाइनल से पहले भरी हुंकार, अपने बयान से मचाया तहलका!

    विराट अगले महीने होने वाले WTC फाइनल मैच में अपने बल्ले से धमाल मचाने को बेताब दिख रहे हैं.

  • Virat Kohli: विराट कोहली के शतक से बन गया IPL इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-रोहित भी नहीं तोड़ पाए ये महारिकॉर्ड

    टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ IPL 2023 के मैच में बल्ले से तबाही मचाई और विस्फोटक अंदाज में शतक ठोक दिया. विराट कोहली के IPL करियर का यह छठा शतक था.

  • IPL 2023: कोहली ने अचानक खोल दिया बड़ा राज, बताया कौन है उनके छठे शतक का जिम्मेदार

    भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अचानक सबसे बड़ा राज खोल दिया है. विराट कोहली ने राज खोलते हुए बताया है कि आखिर कौन उनके छठे IPL शतक का जिम्मेदार है. विराट कोहली का मानना है कि उन्होंने खुद को इतने दबाव में ला दिया था कि IPL में 6 शतक लगाने के बावजूद उन्होंने कभी खुद को बहुत ज्यादा क्रेडिट नहीं दिया.

  • शतक लगाकर कोहली ने तुरंत मिलाया इस खास करीबी को फोन, नाम जानकर फैंस रह जाएंगे दंग

    सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपने धमाकेदार शतक के दम पर जीत दिलाने के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने तुरंत अपने एक खास करीबी को Video Call लगाया. विराट कोहली के इस खास करीबी के बारे में जानकर फैंस भी दंग रह जाएंगे.

  • IPL 2023: कोहली के शतक के बाद फैंस ने इस क्रिकेटर की अक्ल लगाई ठिकाने! ट्विटर पर बेरहमी से किया ट्रोल

    विराट कोहली ने बड़ा धमाका करते हुए IPL में 4 साल बाद तूफानी अंदाज में शतक ठोक दिया है. ट्विटर पर फैंस विराट कोहली के शतक का जश्न मना रहे हैं. इसी बीच ट्विटर पर फैंस ने अफगानिस्तान के क्रिकेटर नवीन उल हक को बेहरहमी से ट्रोल कर दिया, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक IPL मैच के बाद विराट कोहली के साथ बदतमीजी की थी.

  • टीमें इस प्रकार हैं:

    राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, जो रूट, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ और अब्दुल पीए.

    पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह बराड़, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह.

  • सैमसन ने भी कुछ शानदार पारियां खेली

    जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने भी कुछ शानदार पारियां खेली हैं. इन दोनों से टीम को इस मैच में भी बड़ी पारियों की उम्मीद होगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम को देखते हुए उसे टूर्नामेंट के शुरू में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अगर वह अब मुश्किल परिस्थिति में है तो इसकी जिम्मेदार वह स्वयं है.

  • रॉयल्स की टीम को हराना बेहद मुश्किल

    टूर्नामेंट के पहले चरण में लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स की टीम को हराना बेहद मुश्किल है लेकिन इसके बाद उसकी लय गड़बड़ा गई और पिछले पांच मैचों में से वह केवल एक मैच में जीत दर्ज कर पाई. राजस्थान के पास यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल जैसे बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद उसकी टीम महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.

  • करो या मरो का मैच

    अर्शदीप के प्रदर्शन में हालांकि निरंतरता का अभाव रहा है और इस करो या मरो वाले मैच में अब उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. शिखर धवन ने दिल्ली के खिलाफ 20वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार का उपयोग किया, लेकिन उनका यह दांव नहीं चला और आखिर में मैच में उनके इस फैसले ने बड़ा अंतर पैदा किया. बल्लेबाजी में पिछले दो मैचों में स्वयं धवन नहीं चल पाए और उन्हें अब आगे बढ़कर नेतृत्व करने की जरूरत है.

  • जिंदा होगी प्लेऑफ में एंट्री की धुंधली उम्मीद

    पंजाब की टीम फिर से महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही. उसके तेज गेंदबाजों ने पावरप्ले और डेथ ओवरों में रन लुटाए जो टीम को भारी पड़े. कैगिसो रबाडा, सैम कुरेन और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों ने लगभग 10 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए जिससे टीम पर दबाव बना. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को यहां रबाडा अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे. अर्शदीप का उपयोग इस मैच में पावर प्ले और डेथ ओवरों में नहीं किया गया जिस पर सवाल उठने लाजमी हैं, क्योंकि यह तेज गेंदबाज डेथ ओवरों में अपनी यॉर्कर और शुरू में अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान करता रहा है.

  • पंजाब और राजस्थान के बीच सुपरहिट मुकाबला

    अभी तक के अपने उतार-चढ़ाव वाले प्रदर्शन के कारण अगर-मगर की कठिन डगर में फंसी पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम शुक्रवार को IPL मैच में खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखने की कोशिश करेंगी. इन दोनों टीम के 13 मैचों में समान 12 अंक हैं, लेकिन राजस्थान की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर पंजाब से आगे है. इन दोनों टीम को हालांकि इस मैच में जीत दर्ज करने के अलावा बाकी टीम के मैचों में भी अनुकूल परिणाम के लिए प्रार्थना करनी होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link