IPL में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले टॉप-5 क्रिकेटर्स, टोटल इनकम में कौन है आगे?

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) को `इंडियन पैसा लीग` भी कहा जाता है क्योंकि इस मेगा टी-20 लीग में खेलने वाले प्लेयर्स करोड़पति से कम नहीं होते. आइये नजर डालते हैं इस उन 5 स्टार क्रिकेटर्स पर जिन्हें इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. हम साल 2008 से लेकर 2021 तक इनकी कमाई पर भी गौर करेंगे. (Source:WION)

Oct 10, 2021, 19:43 PM IST
1/5

विराट कोहली-17 करोड़ रुपये

आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की करेंट सैलरी आईपीएल खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है, उन्हें मौजूदा वक्त में ₹170,000,000 रुपये मिलते हैं. उन्होंने 2008 से लेकर अब तक ₹1,466,000,000 की कमाई की है. (फोटो-BCCI/IPL)

2/5

एमएस धोनी-15 करोड़ रुपये

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की करेंट सेलरी ₹150,000,000 है, माही ने साल 2008 से लेकर 2021 तक ₹1,528,400,000 की कमाई की है. (फोटो-BCCI/IPL)

3/5

रोहित शर्मा-15 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मौजूदा सैलरी ₹150,000,000 है. उन्होंने 2008 से लेकर अब तक ₹1,432,000,000 की कमाई की है. (फोटो-BCCI/IPL)

4/5

सुरेश रैना-11 करोड़ रुपये

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनकी मौजूदा सैलरी ₹110,000,000 है.उन्होंने 2008 से लेकर अब तक ₹1,107,400,000 की कमाई की है. (फोटो-BCCI/IPL)

5/5

एबी डिविलियर्स-11 करोड़ रुपये

आरसीबी (RCB) के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की करेंट सेलरी ₹1,025,165,000 है. वहीं 'मिस्टर 360 डिग्री' ने अब तक ₹110,000,000 रुपये कमाए हैं. (फोटो-BCCI/IPL)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link