IPL इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने Chris Morris, लेकिन इस मामले में Virat Kohli से रह गए पीछे

1/5

विराट कोहली-17 करोड़ रुपये

आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आईपीएल में 17 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. वो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा तनख्वाह पाने वाले क्रिकेटर हैं. वो साल 2008 से बैंगलोर फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं, लेकिन साल 2013 में उन्हें इस टीम की कमान मिली थी. हालांकि कोहली की इस बात को लेकर हमेशा आलोचना की जाती है कि वो आरसीबी को एक भी आईपीएल खिताब जिताने में नाकाम रहे हैं.

2/5

क्रिस मॉरिस-16.25 करोड़

राजस्थान फ्रेंचाइजी क्रिस मॉरिस (Chris Morris) को 16.25 करोड़ की ऊंची सैलरी देगी. आरसीबी टीम ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया था. क्रिस मॉरिस ने आईपीएल के 70 मैचों में 80 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 551 रन भी अपने नाम किए है. उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 82 है. 

3/5

पैट कमिंस-15.5 करोड़

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पैट कमिंस (Pat Cummins) को 15.5 करोड़ रुपये सैलरी देती है. साल 2020 के लिए हुई नीलामी में वो सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी थे. 

4/5

एमएस धोनी-15 करोड़

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को 15 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. साल 2008 से वो येलो आर्मी की कमान संभाल रहे हैं. उनकी लीडरशिप में चेन्नई ने 3 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. 

5/5

रोहित शर्मा-15 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 15 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. वो अपनी टीम को 5 बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं. वो एक विस्फोक बल्लेबाज के साथ-साथ शानदार लीडर हैं. आईपीएल के 200 मैचों में वो 5,230 रन बना चुके हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link