IPL Auction 2021: आखिरकार Mumbai Indians के हुए Arjun Tendulkar, 20 लाख की Base Price में बिके

नई दिल्ली: आईपीएल नीलामी 2021 (IPL Auction 2021) में भले ही टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी से लेकर कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स का जलवा देखने को मिला. इस बीच हर किसी को इंतजार उस खिलाड़ी के खरीदे जाने का था जिसने सीनियर लेवल पर महज 2 घरेलू मैच खेले हैं.

Thu, 18 Feb 2021-9:59 pm,
1/4

मुंबई के हुए अर्जुन

हम बात कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की जिन्हें इस नीलामी के दौरान सबसे आखिर में खरीदा गया. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. हर कोई इसी की उम्मीद कर रहा था.

2/4

तजुर्बे की कमी

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने जनवरी 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में डेब्यू किया था. उन्होंने मुंबई (Mumbai) टीम की तरफ से महज 2 मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 3 रन बनाए और 2 विकेट अपने नाम किए. 

3/4

IPL में पिता-पुत्र की पहली जोड़ी

सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर की जोड़ी आईपीएल इतिहास में नीलाम होने और किसी एक टीम के लिए खेलने वाली पिता-पुत्र की पहली जोड़ी बन गई है. सचिन ने साल 2008 से 2013 तक आईपीएल के 6 सीजन में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने खेले 78 मैच में 34.83 की औसत से 2334 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक निजी स्कोर नाबाद 100* रन रहा था. सचिन के नाम आईपीएल में 1 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं.

4/4

नेपोटिज्म का आरोप

जब से अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का सेलेक्शन मुंबई (Mumbai) की सीनियर टीम में हुआ है तब से उनको लेकर नेपोटिज्म (Nepotism) के आरोप लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये बात बार-बार कही जा रही है कि अर्जुन को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे होने का फायदा मिल रहा है. लोग ये भी कह रहे हैं कि मुंबई इंडियंस टीम ने अर्जुन को उनके पिता की वजह से ही खरीदा है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link