Paris Olympics: नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में जीता सिल्वर, भारत को पेरिस ओलंपिक में मिला पांचवां मेडल

रोहित राज Aug 09, 2024, 01:34 AM IST

Paris Olympics 2024: पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल की संख्या अब 5 हो गई.

Paris Olympics 2024: भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल की संख्या अब 5 हो गई. इससे पहले पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. दूसरी ओर, पहलवान अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 57 किग्रा इवेंट के सेमीफाइनल में हार गए. उन्हें जापान के रेई हिगुची ने 10-0 से हराया. अमन अब शुक्रवार (9) को अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल मैच में खेलेंगे. महिलाओं की 57 किग्रा भारवर्ग में अंशु को अमेरिका की हेलेन लुइस मारौलिस से प्री-क्वार्टर फाइनल में हार मिली.

नवीनतम अद्यतन

  • Paris Olympics: प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण हैं. उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है. भारत को खुशी है कि वह एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं. सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई. वह आने वाले अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे."

     

  • Neeraj Chopra: नीरज को मिला सिल्वर, अरशद को गोल्ड

    भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत लिया. उन्होंने गुरुवार (8 अगस्त) को जेवलिन थ्रो के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूर थ्रो फेंका था. टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन इस बार अपने खिताब को डिफेंड हीं कर पाए. भारत के खाते में पेरिस ओलंपिक में पहला सिल्वर मेडल आया है. अब कुछ मेडल की संख्या 5 हो गई है. दूसरी ओर, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर दूर थ्रो फेंका था. यह उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. नदीम ने साथ ही में ओलंपिक रिकॉर्ड भी बना दिया.

  • Neeraj Chopra Javelin Throw Final Live: नीरज का पांचवां थ्रो भी फाउल

    नीरज चोपड़ा का पांचवां थ्रो भी फाउल हो गया. वह अपने शरीर को नियंत्रण में नहीं रख पाए और नीचे गिर गए. नीरज 6 थ्रो के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पांचवें थ्रो में 84.87 मीटर दूर भाला फेंका. वह पहले नंबर पर बरकरार है.

  • Neeraj Chopra Javelin Throw Final Live: नीरज का चौथा थ्रो भी फाउल

    नीरज चोपड़ा का चौथा थ्रो भी फाउल हो गया. वह अपने शरीर को नियंत्रण में नहीं रख पाए. नीरज 4 थ्रो के बाद दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने चौथे थ्रो में 79.40 मीटर दूर भाला फेंका. वह पहले नंबर पर बरकरार है.

  • Neeraj Chopra Javelin Throw Final Live: नीरज का तीसरा थ्रो फाउल

    नीरज चोपड़ा का तीसरा थ्रो फाउल करार दिया गया. वह अभी भी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. उन्होंने अपने दूसरे थ्रो को 89.45 मीटर दूर फेंका था. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने तीसरे थ्रो में 88.72 मीटर की दूसरी हासिल की. हालांकि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वह दूसरे प्रयास में फेंके गए 92.97 मीटर की थ्रो के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं.

  • Olympics 2024 Javelin Throw Live: दूसरे थ्रो में नीरज की वापसी

    नीरज चोपड़ा ने दूसरे थ्रो में वापसी की. उन्होंने 89.45 मीटर दूर थ्रो फेंक दिया. वह अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनका यह इस सीजन में बेस्ट प्रदर्शन है.

  • Olympics 2024 Javelin Throw Live: अरशद ने बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड

    पाकिस्तान के अरशद नदीम का दूसरा थ्रो काफी दूर गया. उन्होंने 92.97 मीटर दूर अपना थ्रो फेंका. अरशद ने ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया है.

  • Olympics 2024 Javelin Throw Live: नीरज का पहला थ्रो फाउल

    नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो इवेंट में अपना पहला थ्रो फेंका, लेकिन उसे फाउल करार दे दिया गया. नीरज थ्रो के बाद खुद को नियंत्रित नहीं रख पाए और नीचे गिर गए. दूसरी ओर, पाकिस्तान के अरशद नदीम भी अपने पहले प्रयास में विफल रहे. उनका पहला प्रयास फाउल माना गया. 

  • Olympics 2024 Javelin Throw Live: जेवलिन थ्रो फाइनल हुआ शुरू

    पेरिस ओलंपिक में जेवलिन का फाइनल शुरू हो गया है. चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज ने पहला थ्रो फेंका. उन्होंने 80.15 मीटर दूर अपना थ्रो फेंका. भारत को नीरज चोपड़ा से इस इवेंट में गोल्ड की उम्मीद है.

  • Olympics 2024 Javelin Throw Live: नीरज का पहला प्रयास फाउल

    नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो इवेंट में अपना पहला थ्रो फेंका, लेकिन उसे फाउल करार दे दिया गया. नीरज थ्रो के बाद खुद को नियंत्रित नहीं रख पाए और नीचे गिर गए. दूसरी ओर, पाकिस्तान के अरशद नदीम भी अपने पहले प्रयास में विफल रहे. उनका पहला प्रयास फाउल माना गया. 

  • Olympics 2024 Javelin Throw Live: जेवलिन का फाइनल शुरू

    पेरिस ओलंपिक में जेवलिन का फाइनल शुरू हो गया है. चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज ने पहला थ्रो फेंका. उन्होंने 80.15 मीटर दूर अपना थ्रो फेंका. भारत को नीरज चोपड़ा से इस इवेंट में गोल्ड की उम्मीद है.

  • Olympics 2024 Javelin Throw Live: बेहतरीन टच में नीरज चोपड़ा

    वॉर्मअप के दौरान शुरुआत में नीरज चोपड़ा भाला नहीं फेंक रहे थे क्योंकि वह इवेंट के लिए तैयार होने के लिए अपनी मांसपेशियों पर ध्यान दे रहे थे. अब उन्होंने वॉर्मअप में भाला फेंका है और दूरी 80 मीटर से अधिक है. यह भारत के स्टार का एक सहज थ्रो था लेकिन यह काफी दूरी तक गया. वह अच्छे लय में दिख रहे हैं.

  • Neeraj Chopra Javelin Throw Final Live- वॉर्मअप कर रहे हैं नीरज

    नीरज चोपड़ा फाइनल मुकाबले से पहले स्टेडियम में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपना रनअप तैयार किया है. क्वालिफिकेशन राउंड में उन्होंने पहले ही राउंड में कमाल कर दिया था. वह कुछ ऐसा ही फाइनल में करना चाहेंगे. नीरज के अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम और अन्य एथलीट्स भी अभ्यास कर रहे हैं.

  • Neeraj Chopra Javelin Throw Final Live: 90 मीटर है नीरज का टारगेट

    क्वालिफिकेशन के दौरान नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में उनका अब तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में 89.94 मीटर की दूरी के साथ आया था. यह 26 वर्षीय खिलाड़ी का किसी भी क्वालिफिकेशन राउंड में सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी था. अब, भारतीय खिलाड़ी का लक्ष्य फाइनल के दौरान 90.00 मीटर की बहुचर्चित दूरी को छूना और अपना गोल्ड मेडल बरकरार रखना होगा.

  • Neeraj Chopra Javelin Throw Final Live​: नीरज के सामने है मुश्किल चुनौती

    नीरज चोपड़ा के लिए मुकाबला काफी कठिन होने वाला है. फाइनल में चेक गणराज्य के जैकब वडलेज, जर्मनी के जूलियन वेबर और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे. पाकिस्तान के अरशद नदीम भी नीरज के सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वियों में से एक हैं.

  • Neeraj Chopra Javelin Throw Final Live: थोड़ी देर में नीरज चोपड़ा

    पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा थोड़ी देर में एक्शन में होंगे. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. वह पेरिस में चैंपियन बनकर बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. नीरज अगर गोल्ड जीतते हैं तो वह भारत के लिए ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत खेलों के इतिहास में दो गोल्ड जीतने वाले इकलौते प्लेयर होंगे. 

  • Paris Olympics Live: सेमीफाइनल में हारे अमन

    भारत के पहलवान अमन सहरावत 57 किग्रा भारवर्ग में हार गए हैं. रेसलिंग के फाइनल में वह अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. उन्हें जापान के रेई हिगुची ने 10-0 के अंतर से हराया. अमन अब ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए खेलेंगे.

  • Paris Olympic Games Live, Wrestling: थोड़ी देर में अमन का मैच

    रेसलिंग में भारत को अमन सहरावत से बड़ी उम्मीद है. वह 57 किग्रा भारवर्ग में जापान के रेई हिगुची के खिलाफ खेलेंगे. इस बार रेसलिंग में भारत की सिर्फ विनेश फोगाट ही फाइनल में पहुंच पाई थीं. हालांकि, फाइनल के दिन 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

  • Paris Olympics Live: पंजाब के खिलाड़ियों को मिलेंगे 1-1 करोड़ रुपये

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने एक्स पर बताया कहा कि ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पंजाब के हॉकी प्लेयर को 1-1 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे.

     

  • Paris Olympics Live: श्रीजेश के घर जश्न का माहौल

    पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. गोलकीपर पीआर श्रीजेश के घर दिवाली जैसा माहौल है. वहां जमकर जश्न मनाया जा रहा है.

     

  • Paris Olympics Live: हॉकी में हो गया कमाल

    भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. उसने मैच को 2-1 से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किए. वहीं, आखिरी मिनटों में गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने आखिरी मिनटों में जबरदस्त बचाव किए. उन्होंने भारत की झोली में मेडल को डाल दिया. यह उनके करियर का आखिरी मैच था और वह हीरो बनकर सामने आए.

  • India vs Spain LIVE, Olympics Hockey: तीसरे क्वार्टर के बाद भारत 2-1 से आगे

    भारत और स्पेन के बीच ब्रॉन्ज मेडल मैच में तीन क्वार्टर का खेल समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया अभी भी 2-1 से आगे है. अब आखिरी 15 मिनट का खेल बचा हुआ है. भारत लगातार दूसरे ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने से सिर्फ 15 मिनट दूर है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी चौथे क्वार्टर में कोई गलती नहीं करना चाहेंगे.

  • India vs Spain LIVE, Olympics Hockey: हरमन ने किया दूसरा गोल

    भारत ने मैच में धमाकेदार वापसी कर ली है. उसे तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में पेनल्टी कॉर्नर मिल गया. इस बार भी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कोई गलती नहीं की. उन्होंने स्पेन के डिफेंस को भेदते हुए ंमैच में अपना दूसरा गोल दाग दिया. इस तरह भारत मैच में 2-1 से आगे हो गया है.

  • India vs Spain LIVE, Olympics Hockey: पेनल्टी कॉर्नर पर हरमन का गोल

    भारत को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर दूसरे क्वार्टर के अंत में मिला. टीम इंडिया इस पर गोल नहीं कर पाई. इससे पहले भारत ने गोल करने का एक सुनहरा अवसर गंवा दिया. काउंटर अटैक पर टीम गेंद को गोलपोस्ट में नहीं डाल सकी. इसके बाद एक और पेनल्टी कॉर्नर भारत को मिला. इस बार कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कोई गलती नहीं की और शानदार गोल दाग दिया. भारत ने मैच में वापसी कर ली और स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.

  • Paris Olympics Live: विनेश से मिले अभिनव बिंद्रा

    बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा ने विनेश फोगाट से मुलाकात की. उन्होंने एक्स पर लिखा, "भारत के ऐसा कहा जाता है कि खेल मानवीय इच्छाशक्ति का उत्सव है. मैंने अपने करियर में कई बार यह सच पाया है, लेकिन आज से ज़्यादा कभी भी यह सच नहीं हुआ.जब मैं अपने आस-पास देखता हूं, तो मुझे एक राष्ट्र और उसके लोग आपके दृढ़ संकल्प का जश्न मनाते हुए दिखाई देते हैं. आप एक योद्धा हैं - मैट पर और मैट से बाहर भी.आपके जरिए हम सीख रहे हैं कि हार के बावजूद भी अपने अंदर की लड़ाई को कभी न हारना क्या मायने रखता हैं आप एक योद्धा की सच्ची भावना को मूर्त रूप देती हैं."

     

  • India vs Spain LIVE, Olympics Hockey: स्पेन ने दागा पहला गोल

    हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत के खिलाफ स्पेन ने बढ़त हासिल कर ली है. उसने दूसरे क्वार्टर में मैच का पहला गोल दाग दिया. भारतीय खिलाड़ी की गलती पर स्पेन को पेनल्टी स्ट्रोक मिला. 18वें मिनट में मार्को मिरालेस ने कोई गलती किए बिना ही पहला गोल दाग दिया. श्रीजेश उनके स्ट्रोक को नहीं रोक पाए.

  • India vs Spain LIVE, Olympics Hockey: पहले क्वार्टर का खेल समाप्त

    भारत और स्पेन के बीच ओलंपिक में हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच का पहला क्वार्टर समाप्त हो गया है. दोनों टीमें फिलहाल 0-0 की बराबरी पर हैं. अभी तीन क्वार्टर का खेल बचा हुआ है. पहले 15 मिट में दोनों टीमों को एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला.

  • India vs Spain LIVE, Olympics Hockey:  भारत की आक्रामक शुरुआत

    पहले क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रमण शुरुआत की. मैच के छठे मिनट में गोल आने वाला था, लेकिन स्पेन के गोलकीपर ने बेहतरीन बचाव कर लिया. इसके बाद स्पेन के एक हमले को गोलकीपर श्रीजेश ने बेकार कर दिया.

     

  • India vs Spain LIVE, Olympics Hockey:  भारत-स्पेन का मुकाबला शुरू

    भारत और स्पेन के बीच पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला शुरू हो गया है. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की नजर बढ़त हासिल करने पर होगी. भारत के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश का यह आखिरी मुकाबला है.

  • Paris Olympics Live: विनेश पर हरियाणा के मुख्यमंत्री का बयान

    पहलवान विनेश फोगाट पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "हरियाणा ही नहीं पूरे देश को हमारी बेटी विनेश पर गर्व है. कुछ समस्याएं उत्पन्न हुईं जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. सब कुछ के बावजूद, राज्य सरकार ने फैसला किया है कि हम उसे वे सभी लाभ देंगे जो एक सिल्वर मेडल विजेता को मिलते हैं. हम उनके मनोबल को कैसे कम कर सकते हैं... मैंने ब्रॉन्ज मेडल विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह को भी बधाई दी है और कल उन्हें मैंने अपने आवास पर आमंत्रित किया है. भूपिंदर सिंह हुड्डा और विपक्ष के लोग हर वर्ग में राजनीति करते हैं, हमारे खेल में भी वही राजनीति कर रहे हैं. हमारी सरकार ने हमारे खिलाड़ियों के लिए जो कुछ किया है, उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए जो नीतियां लाई हैं, वह कोई भी सरकार नहीं कर पाई है.''

  • India vs Spain LIVE, Olympics Hockey: थोड़ी देर में हॉकी का मैच

    भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस बार पेरिस में भी वह यही उपलब्धि दोहराने की उम्मीद कर रही है. टीम का मुकाबला थोड़ी देर में स्पेन से होगा.

  • Paris Olympics Live: मेडल से एक कदम दूर अमन

    भारत के अमन सेहरावत ने अल्बानिया के जेलिमखान अबकारोव को हराकर पुरुषों की 57 किग्रा रेसलिंग इवेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने अल्बानियाई खिलाड़ी की असफल चुनौती के बाद तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 12-0 से जीत दर्ज की. फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला जापान के शीर्ष वरीयता प्राप्त रेई हिगुची से होगा. अमन अब भारत के लिए पदक जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. उनका सेमीफाइनल मुकाबला 9:45 बजे शुरू होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link