नई दिल्ली: रूस (Russia) की टेनिस (Tennis) सनसनी मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) रिटायरमेंट के बाद भी चर्चा में रहती है. वो अकसर अपने फिटनेस वीडियोज के जरिए अपने चाहने वालों का दिल जीत लेती हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने बीते शुक्रवार के दिन किया, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.



फिटनेस का वीडियो वायरल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वर्कआउट वीडियो पोस्ट किया है जिसका कैप्शन है, 'कुछ मिनट या कुछ साल हो चुके हैं जब मैंने लियोटार्ड ड्रेस (Leotard Dress) पहना है. खुद को मोटिवेट करने के लिए कुछ भी करूंगा. घर से मैं वर्कआउट कर रही हूं. खुद को मत रोको.'


 




लियोटार्ड ड्रेस क्या है?


रशियन टेनिस प्लेयर मारिया शारापोवा इस वीडियो में ब्लैक लियोटार्ड ड्रेस (Leotard Dress) में नजर आ रही हैं. लियोटार्ड एक यूनिसेक्स बॉडी फिटेड ड्रेस होती है, जिसे आमतौर पर एक्सरसाइज करने के दौरान पहना जाता है. मारिया इस ब्लैक लियोटार्ड ड्रेस में काफी सहज होकर वर्कआउट कर पा रही हैं. इस ड्रेस का बैक गला डीप वी शेप में है और फ्रंट में नेट (Net) लुक दे रहा है.


यह भी पढ़ें- गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं Sourav Ganguly, जानिए कितना खतरनाक है Triple Vessel Disease


दिसंबर 2020 में सगाई


टेनिस स्टार मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने काफी वक्त तक ब्रिटिश बिजनेसमैन अलेक्जेंडर गिल्क्स (Alexander Gilkes) के साथ रहने के बाद दिसंबर 2020 में सगाई का ऐलान कर दिया था. इसके जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. हालांकि अभी तक इस कपल ने शादी की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.