नई दिल्ली : अंडरटेकर के रैसलमेनिया को अलविदा कहने के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में एक युग का अंत हो गया है. रैसलमेनिया33 में रोमन रेंस के हाथों  हार के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई के लीजेंड  अंडरटेकर ने रैसलिंग रिंग को अलविदा कह दिया. इसका मतलब अब 'डैडमैन' अपने फैंस को कभी रेसलिंग रिंग में नहीं दिखेगा, लेकिन अंडरटेकर के करियर में ऐसे कई शानदार पल आए हैं, जिन्हें उनके फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अंडरटेकर का प्रोफेशनल रैसलिंग में 27 सालों का सफर रहा है. अपने करियर और अपनी फाइटिंग से 'डैडमेन' ने ना केवल इज्जत कमाई, बल्कि फैंस का दिल भी जीता. अंडरटेकर ने 1984 में प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था. उन्हें रैसलिंग की दुनिया के सबसे महान रैसलरों में शुमार किया जाता है, जिन्हें कई दशकों तक फैंस के दिलों पर राज किया.


अंडरटेकर को रैसलमेनिया में उनकी स्ट्रीक के लिए भी याद किया जाता है, जहां उनका रिकॉर्ड 23-2 है. हालांकि उनकी स्ट्रीक की शुरुआत हुई साल 1991 में रैसलमेनिया 7 के साथ जहां उन्होंने जिमी स्नूका को हराया. 


याद रखने वाली बात यह भी है कि वैसे तो अंडरटेकर ने रैसलमेनिया में 23 जीत और दो हार का रिकॉर्ड है, लेकिन वो 21 सालों तक रैसलमेनिया में अविजित रहे थे. रैसलमेनिया 30 में स्ट्रीक के टूटने से पहले उनकी मेनिया में आखिरी जीत सीएम पंक के खिलाफ रैसलमेनिया 29 में आई थी.


अंडरटेकर 1990 में डब्लयूडब्लयूई के साथ जुड़े और रैसलमेनिया में उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड रहा, वो 23 बार रेसलमेनिया के दौरान रिंग में उतरे और मात्र 2 बार ही पराजित हुए.


अंडरटेकर के करियर का एक शानदार पल तब भी आया, जब वो अपने भाई केन के साथ फिउड में आए और उन्होंने एक बार रिंग के बीच में से एंट्री करते हुए केन को रिंग के अंदर ले गए थे.



रैसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े कई सूत्रों का मानना है कि रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर किसी युवा रैसलर के हाथों अपना रिटायरमेंट हारना चाहते थे. पीडब्ल्यू टॉर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, विंस मैकमैहन और अंडरटेकर ने काफी सारे नामों को लेकर विचार किया और आखिर में रोमन रेंस के नाम पर सहमति बनी.


रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस का सामना करते हुए द अंडरटेकर को हार का सामना करना पड़ा और ये उनके करियर का आखिरी मैच साबित हुआ. 


अफवाहों के मुताबिक, अंडरटेकर ने विंस मैकमैहन के सामने डील रखी थी कि वो रैसलमेनिया मैच लड़ेंगे और ये उनका रिटायरमेंट मैच होगा. इस मैच में वो किसी युवा रैसलर के हाथों हारना चाह रहे थे, ताकि भविष्य के सुपरस्टार को इससे फायदा हो सके.


अंडरटेकर के रिटायरमेंट मैच के लिए रोमन रेंस विंस मैकमैहन की पहली पसंद नहीं थे. रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस अंडरटेकर को रिटायर करने के बाद पेबैक PPV में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना कर सकते हैं. रैसलमेनिया के बाद रॉ का पहला पीपीवी पेबैक 30 अप्रैल को होगा.