नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) के दूसरे दिन भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) की 49 किलोग्राम कैटेगरी में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिल्वर जीत कर पहला मेडल दिला दिया है.


मीराबाई चानू ने रचा इतिहास


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बन चुकी हैं. उन्होंने क्लीन और जर्क में 115 किलोग्राम और स्नैच में 87 किलोग्राम मिलाकर कुल 202 किलोग्राम वजन उठाया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया.



 


वेटलिफ्टिंग में 21 साल का सूखा खत्म


वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में भारत को 21 साल बाद कोई मेडल मिला है.  इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) ने सिडनी ओलंपिक 2000 (Sydney Olympics 2000) में देश को वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में ब्रॉन्ज दिलाया था.


 



चीन की खिलाड़ी से हारी मीराबाई


चीन (China) की होऊ झिऊई ने कुल 210 किलोग्राम स्नैच में 94 किलोग्राम, क्लीन एवं जर्क में 116 किलोग्राम  के जरिए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.  इंडोनेशिया (Indonesia) की ऐसाह विंडी कांटिका ने कुल 194 किग्रा का वजन उठाकर  ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.


 



 


पीएम मोदी ने दी बधाई


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं की जा सकती. मैं उन्हें वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में  सिल्वर मेडल जीतने पर मुबारकबाद देता हीं. उनकी कामयाबी हर भारतीय की हौसलाअफजाई करेगी.'