Video Watch: नीरज चोपड़ा का वो `मॉन्सटर थ्रो` जिसने गाड़ दिया झंडा, देखकर खुश हो जाएगा दिल
Neeraj Chopra Paris Olympics 2024: ओलंपिक खेलों के जेवलिन इवेंट में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा का दबदबा देखने को मिल रहा है. उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में ही अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का सीजन बेस्ट थ्रो करके फाइनल में जगह पक्की कर ली.
Neeraj Chopra Paris Olympics 2024: ओलंपिक खेलों के जेवलिन इवेंट में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा का दबदबा देखने को मिल रहा है. उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में ही अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का सीजन बेस्ट थ्रो करके फाइनल में जगह पक्की कर ली. टोक्यो ओलंपिक की तरह ही इस बार भी उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही 84 मीटर का क्वालीफिकेशन मार्क पार किया और ग्रुप बी में टॉप पर रहे.
फिटनेस के सवालों पर लगाया विराम
इस शानदार प्रदर्शन ने नीरज चोपड़ा की फिटनेस को लेकर उठ रहे सवालों पर भी विराम लगा दिया. दरअसल, खेलों से पहले उन्होंने बताया था कि वह एडक्टर में थोड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है, जो उन्होंने 2022 में किया था. नीरज के थ्रो का वीडियो भारत में ओलंपिक के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया. इसे भारतीय फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. नीरज के इस थ्रो को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Olympics 2024: 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ओलंपिक के फाइनल में पहुंचे, पाकिस्तानी खिलाड़ी से होगी टक्कर
किशोर जेना हो गए बाहर
दूसरे भारतीय खिलाड़ी किशोर जेना क्वालीफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गए. उन्होंने 80.73 मीटर का खराब थ्रो किया. पाकिस्तान के अरशद नदीम और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स भी फाइनल में पहुंच गए. किशोर जेना ग्रुप ए में 80.73 मीटर के साथ नौवें स्थान पर रहे. किशोर जेना ने पिछले साल एशियाई खेलों में रजत पदक जीतकर ओलंपिक का टिकट हासिल किया था. उसके बाद उन्होंने छह प्रतियोगिताओं में से केवल एक में ही 80 मीटर का आंकड़ा पार किया था.
ये भी पढ़ें: Olympics 2024: मेडल की दहलीज पर विनेश फोगाट, यूक्रेन को भी चटाई धूल, सेमीफाइनल में एंट्री
8 अगस्त को होगा नीरज का फाइनल मैच
जर्मनी के जूलियन वेबर ग्रुप ए में टॉप पर रहे. केन्या के पूर्व विश्व चैंपियन जूलियस येगो और चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेज दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. फिनलैंड के टोनी केरेनन भी 84 मीटर का क्वालीफिकेशन मार्क पार करने वाले चौथे एथलीट रहे. नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को खेला जाएगा. यह मैच रात 11:50 से शुरू होगा.