Neeraj Chopra Paris Olympics Final : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आज जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में खेलंगे. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा अपने खिताब को डिफेंड करने के प्रबल दावेदार हैं. हरियाणा के 26 साल के इस एथलीट ने मंगलवार को क्वालिफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ टॉप स्थान हासिल किया कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. नीरज भले ही गोल्ड मेडल के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन उनके सामने कई अन्य विश्व स्तरीय खिलाड़ी भी हैं. फाइनल में उनकी टक्कर उन खिलाड़ियों से होगी, जो अपने करियर में 90 मीटर की थ्रो को पार कर चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

93.07 मीटर इस एथलीट का है बेस्ट


नीरज के सामने फाइनल में सबसे बड़ी चुनौती होगी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स की, जो दो बार के वर्ल्ड चैंपियन भी हैं. वह टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई नहीं कर सके थे, लेकिन जेवलिन थ्रो में उनका दबदबा है. पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो फाइनल में शामिल सभी 12 एथलीटों में, सबसे अच्छा व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ पीटर्स का ही है, जो 93.07 मीटर है. इतना ही नहीं, वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भी 90.54 मीटर का थ्रो कर चुके हैं. पेरिस ओलंपिक के क्वालीफिकेशन में उन्होंने 88.63 मीटर का थ्रो किया था. 


पाकिस्तान के नदीम भी कड़े प्रतिद्वंदी


पाकिस्तान के अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा के अच्छे दोस्त भी पेरिस ओलंपिक भाला फेंक फाइनल में कड़ी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं. अरशद नदीम टोक्यो ओलंपिक में पांचवें स्थान पर रहे थे. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुके नदीम का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 90.18 मीटर है. वह इस बार गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.


वर्ल्ड नंबर-1 जाकब वाडलेज्च भी सामने


चेक गणराज्य के जाकब वाडलेज्च टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे. वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी वाडलेज्च ने क्वालीफिकेशन में 85.63 मीटर का थ्रो कर फाइनल में जगह बनाई है. उनका सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 88.65 मीटर है और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 90.88 मीटर है. अगर वह आज 90 मीटर के आंकड़े को पार कर लेते हैं तो पोडियम फिनिश पक्का लगता है.


जूलियन वेबर और केशोर्न वाल्कोट


इन खिलाड़ियों के अलावा जर्मनी के जूलियन वेबर और त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कोट भी अच्छे एथलीट हैं. केशोर्न वाल्कोट 2012 लंदन ओलंपिक में गोल्ड और 2016 रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. 31 साल के खिलाड़ी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 90.16 मीटर है. इसके अलावा, जूलियन वेबर टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे थे. उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.54 मीटर है. क्वालीफिकेशन में ग्रुप ए में टॉप पर रहने वाले वेबर पेरिस में अपना पहला ओलंपिक मेडल जीतने की कोशिश करेंगे.