novak Djokovic: नोवाक जोकोविच, वो नाम जिसकी दहशत टेनिस जगत में खासी देखने को मिलती है. इस खिलाड़ी ने अभी तक के अपने करियर में बड़े-बड़े कारनामे किए. अब कूल्हे की सर्जरी के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी में जुटे हैं. लेकिन ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस के क्वार्टरफाइनल में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को यहां राइली ओपेल्का के खिलाफ सीधे सेटों में 6-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओपेल्का की सबसे बड़ी जीत


अमेरिका के ओपेल्का ने 16 ऐस लगाकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. सैतीस साल के जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी के लिए इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपन की शुरुआत 12 जनवरी से होगी और जोकोविच इसके 10 बार के चैम्पियन रहे हैं. ओपेल्का ने फरवरी 2022 में सर्वश्रेष्ठ करियर रैंकिंग 17 हासिल की है.


सर्जरी से लौटे हैं जोकोविच


जोकोविच लंबे समय तक कूल्हे की सर्जरी के चलते लंबे समय तक खेल से दूर रहे. जिसका असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा है. जोकोविच की मौजूदा रैंकिंग 293 है.  ऑस्ट्रेलियन ओपन में सभी की नजरें उनपर रहेंगी. लेकिन बदकिस्मती से जोकोविच ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस कॉम्पटीशन से बाहर हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: न चला गिल का जादू और कोहली फिर हुए फेल... पिच बनी 'काल', खुला लो स्कोर का राज


सेमीफाइनल में ओल्पेका की जंग


ओपेल्का के सामने सेमीफाइनल में जी. एमपेत्शी पेरीकार्ड की चुनौती होगी. पेरीकार्ड ने याकूब मेनसिक को 7-5, 7-6 से हराया. दूसरे सेमीफाइनल में जिरी लेहेका का मुकाबला ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा. लेहेका ने निकोलस जैरी को 6-4, 6-4 से हराया और जॉर्डन थॉम्पसन के रिटायर होने पर दिमित्रोव ने अंतिम चार में जगह पक्की की. खेल रोके जाते समय दिमित्रोव 6-1, 2-1 से आगे थे.