मुंबई : सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क (एसपीएसएन) और डब्ल्यूडब्ल्यूई ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. उनके प्रमुख टेलीविजन कार्यक्रम 'रॉ' और 'स्मैकडाउन' पहली बार हिन्दी कमेंट्री के साथ लाइव प्रसारित होंगे. इसका प्रसारण बुधवार को टेलीविजन चैनल 'सोनी टेन-3' पर किया जायेगा. इसके अलावा, 'सोनी टेन-1' 'रॉ' और 'स्मैकडाउन' का प्रसारण अंग्रेजी कमेंट्री के साथ जारी रखेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'रेसलमेनिया 33' डब्ल्यूडब्ल्यूई का पहला ऐसा खास कार्यक्रम है, जो हिन्दी में लाइव प्रसारित हो रहा है. अब तक डब्ल्यूडब्ल्यूई के खास कार्यक्रम डब्ल्यूडब्ल्यूई नेटवर्क पर हिन्दी भाषा में प्रसारित हुआ करते थे.


भारत और पाकिस्तान के बीच शांति मैच कराना चाहता है एफएफपी


पिछले साल जून में सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया और डब्ल्यूडब्ल्यूई ने 'डब्ल्यूडब्ल्यूई संडे धमाल' लॉन्च किया. यह हिन्दी में प्रसारित होने वाला साप्ताहिक शो है, जिसमें 'रॉ' और 'स्मैकडाउन' के सर्वश्रेष्ठ एवं एक्सक्लूसिव फीचर्स और इंटरव्यू दिखाये जाते हैं.


VIDEO : स्कूल गर्ल के साथ जमकर थिरके फर्राटा किंग उसेन बोल्ट, देखकर हो जाएंगे हैरान


सोनी पिक्च र्स नेटवर्क्‍स इंडिया के खेल एवं वितरक व्यापार विभाग के अध्यक्ष राजेश कौशल ने कहा, "हमे डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्रमुख शोज 'रॉ' और 'स्मैकडाउन' को हिदी भाषा में लाइव प्रसारित करने की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. दोनों ही कार्यक्रमों की अपनी अनूठी पहचान है, जिसने भारतीय प्रशंसकों में रोमांच और रोचकता को बढ़ाया है. इसके साथ भविष्य मे दर्शकों की संख्या को बढ़ाना हमारा लक्ष्य है."